Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: डेरा बाबा नानक में व्यापारी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, बाजार बंद; गैंगस्टर शेरा मान ने ली जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    डेरा बाबा नानक में फिरौती न देने पर करियाना व्यापारी रवि ढिल्लों की हत्या के विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद कर थाने के सामने धरना दिया। सांसद सुखजि ...और पढ़ें

    Hero Image
    व्यापारी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते दुकानदार, दुकानें रही बंद

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। डेरा बाबा नानक के करियाना व्यापारी रवि ढिल्लों की मंगलवार देर रात फिरौती न देने के कारण तीन युवकों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में डेरा बाबा नानक के दुकानदारों ने बुधवार को बाजार बंज कर थाने के सामने धरना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें व्यापार मंडल, दुकानदारों, किसानों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। धरने के दौरान प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरनाकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    धरने में पहुंचे सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा, पूर्व चेयरमैन नरिंदर सिंह, चेयरमैन हरदीप सिंह, पाली बेदी, राजू पंडित, विपन सोनी, लाडी आदि ने कहा कि करियाना व्यापारी रवि ढिल्लों को काफी समय से धमकियां मिल रही थी। उसे सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मी भी दिए गए थे।

    उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब रवि ढिल्लों ने दुकान बंद कर घर जाना था तो थाना डेरा बाबा नानक प्रभारी दोनों सुरक्षा कर्मियों को अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपितों ने ढिल्लों की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। उनका आरोप है कि ढिल्लों की मौत एसएचओ की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती धरना जारी रखा जाएगा।

    दुकानदारों ने कहा कि डेरा बाबा नानक में जंगल राज है। आए दिन गैंग्सटर व्यापारियों से फिरौतियां मांगने के अलावा जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मेहनत करने वाले लोगों को लूटा जा रहा है और गोलियां मारी जा रही हैं। अगर इस गुंडागर्दी पर रोक न लगाई गई तो लोग डेरा बाबा नानक छोड़कर 

    गैंगस्टर शेरा मान ने ली जिम्मेदारी

    उधर, गैंग्सटर शेरा मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि रवि करियाना की हत्या की जिम्मेदारी वह लेता है। इस हत्या का दूसरा जिम्मेदार डेरा बाबा नानक का एसएचओ है। आने वाले दिनों में जो भी इस एसएचओ का साथ देगा, उसका हाल इससे भी बुरा होगा। बाकी भी तैयार रहें।

    क्या है मामला

    मंगलवार देर रात को डेरा बाबा नानक कस्बे में बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने रवि ढिल्लों की गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी। रवि दुकान को बंद कर अपने घर जा रहा था कि रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे तीन गोलियां मार दी।

    गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किराना व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे मृत करार दे दिया गया। रवि को कुछ समय से रंगदारी के लिए धमकियां मिल रही थीं। पुलिस आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।