Punjab News: शुक्रवार से खुलेगा डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बना पैसेंजर टर्मिनल, 50 रुपये लगेगी फीस
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद डेरा बाबा नानक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यात्री टर्मिनल को देखने पर रोक थी। अब लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित टर्मिनल शुक्रवार से दर्शनों के लिए खोला जा रहा है। 50 रुपये की फीस और पहचान पत्र दिखाकर टर्मिनल देखा जा सकेगा। टर्मिनल में श्री करतारपुर साहिब का मॉडल गुरु साहिबानों की आर्ट गैलरी और कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र हैं।

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के मद्देनजर जहां सात मई से डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने यात्री टर्मिनल को देखने व गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के दर्शन करने पर रोक लगी हुई है।
वहीं लैंड पोर्ट अथॉर्टी ऑफ इंडिया की ओर से तीन अरब की लागत से तैयार किए गए अजूबे जैसे पेसेंजर टर्मिनल को शुक्रवार से दर्शनों के लिए खोला जा रहा है। गत पहले की तरह 50 रुपये की फीस व आधार कार्ड तथा पहचान पत्र दिखा कर टर्मिनल को देख सकेंगे।
गौरतलब है कि पेसेंजर टर्मिनल में श्री करतारपुर साहिब का मॉडल पहली पातशाही से लेकर दसवीं पातशाही तक दस गुरु साहिबानों की आर्ट गैलरी, विभिन्न गुरुओं तथा भक्तों की बाणी, महाराजा रणजीत सिंह, हरी सिंह नलवा, पंगत व संगत, जय जवान जय किसान से संबंधित मूर्तियां, फुव्वारे आदि कला कृतियां आर्कषण का केंद्र बनी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि करतारपुर कॉरिडोर भारत सरकार की ओर से अगले आदेशों तक बंद किया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।