सीबीएसई के विद्यार्थी डिजिलाकर से अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे
सीबीएसई विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिलाकर में उपलब्ध कराएगा।

गगन बावा, गुरदासपुर
सीबीएसई विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिलाकर में उपलब्ध कराएगा। इसके चलते अब इन्हें प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्कूलों से दसवीं व 12वीं के विद्यार्थियों को पिन नंबर दिया जाएगा। इससे विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट सीधे डिजिलाकर से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके आधार पर छात्र डिजिलाकर में दस्तावेज की जांच भी कर सकेंगे।
अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट विद्यार्थियों के लिए काफी अहम दस्तावेज होते हैं। उन्हें दसवीं या 12वीं के बाद किसी अन्य बोर्ड या कालेज-यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए इनकी जरूरत पड़ती है। इन दस्तावेजों के आधार पर उन्हें आगे की कक्षा में प्रवेश के पात्र माना जाता है। डिजिलाकर से कालेजों को भी विद्यार्थियों के आवेदनों को वेरिफाई करने में आसान होगी। इसमें दिए जाने वाले क्यूआर कोड को स्कैन कर संस्थान तुरंत छात्र के प्रमाण पत्रों के सही होने का पता लगा पाएंगे। डिजिलाकर आधार से लिक होता है। अंकतालिका आने में लगेगा समय
बोर्ड परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की अंक तालिकाओं के आने में समय लग सकता है। इसके बाद ही वितरण शुरू होगा। विद्यार्थियों के पास अब सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट आप्शन में जाकर स्कूल कोड और रोल नंबर के आधार पर अंक तालिका डाउनलोड करने और डिजिलाकर की सुविधा में पंजीकृत विद्यार्थी दिए गए पिन कोड को डालकर अंक तालिका को प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें आगे प्रवेश लेने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। ऐसे उठा सकेंगे फायदा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद लेटेस्ट अपडेट में से सिक्योरिटी पिन के आप्शन पर क्लिक करना है, जिससे एक डाक्यूमेंट खुलेगा। इस डाक्यूमेंट के जरिए लिक करने की पूरी प्रोसेस के बारे में जाना जा सकता है। इसके बाद आपको डिजिलाकर एक्टिवेट सीबीएसई लिक पर जाना है। इसके बाद गेट स्टार्ट विद अकाउंट कन्फर्मेशन पर क्लिक करना है। अब छह अंक का सिक्योरिटी पिन डालकर नेक्सट पर क्लिक करना है। इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वहां डाल देना है। इसके बाद आपका डिजिलाकर अकाउंट सीबीएसई के साथ लिक होते हुए एक्टिव हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।