Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में राइस मिल के बाहर पर्यावरण पर सेंध, सफेदे के पेड़ काटने के आरोप में 6 के खिलाफ केस

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 02:02 PM (IST)

    गुरदासपुर में थाना सदर पुलिस ने राइस मिल के बाहर सफेदे के पेड़ काटने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमरीक सिंह नामक शिकायतकर्ता ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    राइस मिल के बाहर से सफेदे के पेड़ काटने के आरोप में छह के खिलाफ केस दर्ज (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना सदर की पुलिस ने राइस मिल के बाहर से सफेदे के पेड़ काटने के आरोप में छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमरीक सिंह निवासी अलगो कोठी ने बताया कि उसने राइस मिल फर्म बैंट से ली थी। इसमें एक बयालर लगा हुआ है, जिसकी एन्वायरमेंट की मंजूरी के लिए बायलर के बाहर की तरफ एक एकड़ में सफेदे के वृक्ष लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार मनोहर लाल और बसंत लाल इन पेड़ों को काट रहे थे। उन्होंने बताया कि इन पेड़ों का ठेका मनीष अग्रवाल, वकीस अग्रवाल, सतीश अग्रवाल और मनोज अग्रवाल के साथ 7.50 लाख रुपए में हुआ था। उन्होंने उक्त लोगों से पांच लाख रुपए एडवांस लिया था।

    आरोपितों ने पहले भी 1.35 लाख रुपए में सफेदे बेचे थे। आरोपितों ने उक्त पेड़ चोरी कर बेच डाले। पुलिस ने मनोहर लाल निवासी बहरामपुर रोड, बसंत लाल निवासी बरनाला, मनीश अग्रवाल, वकीश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल और मनोज अग्रवाल निवासी बीएसएफ रोड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।