Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में माथा टेककर लौट परिवार की कार ट्रक से टकराई, महिला की मौत; तीन घायल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:28 AM (IST)

    अमृतसर से लौट रहे जम्मू के एक परिवार की कार बटाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में यश नवप्रीत कौर नामक एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बटाला सड़क हादसे में एक की मौत और 3 घायल।

    संवाद सहयोगी, बटाला। श्री दरबार साहिब अमृतसर में माथा टेककर लौट रहे जम्मू निवासी परिवार की कार गुरदासपुर रोड पर शुगर मिल बटाला के पास ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की पहचान यश नवप्रीत कौर (24) पत्नी हरप्रीत सिंह निवासी नौशहिरा (राजौरी), जम्मू के रूप में हुई है। इस हादसे में मृतका के पति हरप्रीत सिंह, जगमोहन सिंह, समरप्रीत सिंह सभी निवासी नौशहरा जम्मू घायल हो गए हैं।

    समरप्रीत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है। जानकारी देते हुए जम्मू निवासी जगमोहन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोमवार शाम को श्री दरबार साहिब के दर्शन कर अपने गृह नगर जम्मू लौट रहे थे।

    जब वह बटाला से थोड़ा आगे शुगर मिल के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में यश नवप्रीत कौर व उसके परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यश नवप्रीत कौर की अस्पताल में मौत हो गई। उधर, पुलिस चौकी दयालगढ़ ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में रखवा दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।