गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में BSF और पुलिस का संयुक्त अभियान,10 किलो हेरोइन जब्त; चार तस्कर गिरफ्तार
डेरा बाबा नानक में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन से भेजी गई दस किलो हेरोइन बरामद की है। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस स्टेशन डेरा बाबा नानक में मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है।

महिंदर सिंह अर्लीभन्न, डेरा बाबा नानक। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी आबाद व पुलिस थाना डेरा बाबा नानक ने साझा सर्च अभियान के तहत पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में भेजी गई दस किलो हेरोइन की खेप उठाने पहुंचे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के डीआईजी जेके बिरदी ने बताया कि पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन के दौरान यह सफलता प्राप्त हुई है। तस्करों से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में थाना डेरा बाबा नानक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।