Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में BSF और पुलिस का संयुक्त अभियान,10 किलो हेरोइन जब्त; चार तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:38 PM (IST)

    डेरा बाबा नानक में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन से भेजी गई दस किलो हेरोइन बरामद की है। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस स्टेशन डेरा बाबा नानक में मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान में 4 को गिरफ्तार किया

    महिंदर सिंह अर्लीभन्न, डेरा बाबा नानक। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी आबाद व पुलिस थाना डेरा बाबा नानक ने साझा सर्च अभियान के तहत पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में भेजी गई दस किलो हेरोइन की खेप उठाने पहुंचे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के डीआईजी जेके बिरदी ने बताया कि पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन के दौरान यह सफलता प्राप्त हुई है। तस्करों से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में थाना डेरा बाबा नानक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।