Gurdaspur News: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, काहनूवान ब्लॉक समिति के चेयरमैन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
काहनूवान का ब्लॉक समिति के चेयरमैन कुलदीप सिंह को थाना भैणी मियां खां पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। कुलदीप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लवप्रीत सिंह को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये लिए लेकिन न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए।

संवाद सूत्र, काहनूवान। ब्लॉक समिति काहनूवान के चेयरमैन को थाना भैणी मियां खां पुलिस की ओर से धोखाड़ी के एक मामले में गिरफ्तार करने का दावा किया है।
थाने के अधीन आते गांव पसवाल निवासी चेयरमैन कुलदीप सिंह के खिलाफ गांव फत्तू बरकतां निवासी हरदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया था कि कुलदीप सिंह ने उसके बेटे लवप्रीत सिंह को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 30 लाख रुपये लिए थे, मगर आरोपित ने न तो उसके बेटे को नौकरी दिलाई और न ही उसने 30 लाख रुपये वापिस लौटाए।
थाना प्रभारी दीपिका ने बताया कि इस संबंधी मिली शिकायत के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया तो कुलदीप सिंह ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी जल्द पैसे वापिस करने का विश्वास दिलाया ता, मगर दो बार पैसे वापिस करने का आश्वासन दिलाने के बावजूद भी कुलदीप सिंह ने हरदीप सिंह को पैसे वापिस नहीं लौटाए। जिसके बाद हरदीप सिंह ने चेयरमैन कुलदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
एसएचओ ने बताया कि कुलदीप सिंह कई अन्य मामलों में वांछित था। एसएचओ अनुसार कुलदीप सिंह ने गलत दस्तावेज लगाकर अपना पोसपोर्ट बनाया हुआ है। जिसके तहत कुलदीप सिंह निवासी भोलेके (बटाला) के खिलाफ 12 सितंबर को धारा 420 के अधीन मामला दर्ज किया गया। जिसको गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल गुरदासपुर में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।