Move to Jagran APP

Batala blast में अब तक 23 लोगों की मौत, घायलों का हालचाल जानने पहुंचे Sunny Deol

पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया। इससे हाहाकार मच गया। 23 लोगों की मौत हो गई है। 26 लोेग घायल हो गए। 22 लोगों की घटनास्‍थल पर हुई और एक ने अस्‍पताल में दमतोड़ दिया

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 04:57 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 06:18 PM (IST)
Batala blast में अब तक 23 लोगों की मौत,  घायलों का हालचाल जानने पहुंचे Sunny Deol
Batala blast में अब तक 23 लोगों की मौत, घायलों का हालचाल जानने पहुंचे Sunny Deol

बटाला (गुरदासपुर), जेएनएन। Batala blast पाकिस्‍तान सीमा के पास स्थित पंजाब का बटाला शहर बुधवार को भीषण विस्‍फोट से दहल उठा। यहां एक पटाखा फैक्‍टरी में धमाका हो गया। इससे अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोग घायल हैं। सात घायलों को नाजुक हालत के कारण अमृतसर के गुरु नानक देव अस्‍पताल में भर्ती  कराया गया। उसमें से एक ने दम तोड़ दिया। वीरवार को घायलों का हालचाल जाने सांसद सनी देयोल पहुंचे। सनी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। ज्यूडिशियल जांच में जो भी सामने आएगा,  उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

हादसे के कारण फैक्‍टरी पूरी तरह से ध्‍वस्‍त हो गई और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। घटनास्‍थल पर मलबा हटाने और राहत कार्य के दौरान भी धमाके हुए। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें वीरवार तड़के से फिर राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। मलबे में अब भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मारे गए लोगों में से 19 की अभी तक पहचान हुई है। मारे गए लोगों में कुछ राहगीर भी हैं। ये लोग फैक्‍टरी के पास से गुजर रहे थे और धमाके की चपेट में आ गए।

मारे गए लोगों में 19 की पहचान हुई, इनमें तीन राहगीर भी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, गुरदासपुर के सांसद सनी देयाेल सहित कई राजनेताओं ने हादसे पर दुख जताया है और पीडि़त लोगों के प्रति संवेदना जताई है। मुख्‍यमंत्री ने हादसे की न्‍यायिक जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच बटाला के एसडीएम करेंगे। सरकार ने मारे गए लोगों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया है।

घटना के न्‍यायिक जांच के आदेश, मारे गए लोेगों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता

घटनास्‍थल पर 22 लोगों की मौत हो गई थी और 26 लोेग घायल हो गए थे। घायलों में सात की हालत अत्‍यंत गंभीर होने के कारण उनकेा अमृतसर ले जाया गया था और गुरु नानकदेव अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। वहां एक घायल ने देर रात दम तोड़ दिया।

पांच किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज

धमाका इतना जबरदस्त था कि पांच किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी, जिस कारण पूरा शहर दहल गया। धमाके की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फैक्टरी के पास खड़ी कार 300 मीटर दूर जाकर हंसली पुल में जा गिरी। कार सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, धमाके के बाद पास में स्थित विशाल मेगामार्ट सहित कुछ मकानों को भारी क्षति पहुंची है। जबकि करीब 200 मीटर क्षेत्र में घरों के शीशे टूट गए।

अमृतसर के गुरु नानकदेव अस्‍पताल में एक घायल का इलाज करते चिकित्‍साकर्मी।

मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने घटना के शिकार लोगों के लिए सहायता राशि की भी घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। मामूली रूप से जख्‍मी लोगों काे 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

पटाखा फैक्‍टरी में हुआ धमाका, राहत और बचाव कार्य के दौरान भी हुआ विस्‍फोट

घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मची हुई है। सिविल अस्‍पताल जैसे शवों से पट गया है। धमाके से घटनास्थल के 150-200 मीटर के क्षेत्र में स्थित इमारतों और मकानों काे नुकसान पहुंचा है। जिस फैक्‍टरी में विस्‍फोट हुआ है उसके पास ही एक शॉपिंग मॉल भी है। इसके पास ही एक स्‍कूल भी है।

राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम।

मलबा हटाने और इसमें दबे लोगों को निकालने के दौरान भी हादसा स्‍थल पर धमाके हुए। इससे हड़कंप मच गया। घायलों काे सिविल अस्‍पताल में दाखिल कराया गया है। घटनास्‍थल पर पुलिस और बचाव दल रात भर लगातार राहत कार्य में जुटे रहे। देर रात करीब दाे बजे बारिेश के कारण राहत कार्य रोकना पड़ा, लेकिन वीरवार तड़के से यह फिर शुरू हो गया। 

दूसरी ओर, मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि बटाला में हुए विस्‍फोट में लोगों के मारे जाने पर मुझे बहुत दुख है। यह बेहद दुखद घटना है और डीसी व एसएसपी की निगरानी में राहत कार्य चल रहा है।

बताया जा रहा है कि फैक्टरी मालिक के परिवार के पांच सदस्य भी मलबे में दबे हुए हैं। इनमें फैक्‍टरी मालिक और उसके बेटे की मौत होने की बात कही जा रही है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। घटनास्‍थल पर डीसी सहित वरिष्‍ठ भर माैजूद हैं। एंबुलेंस तथा सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं।

घायलों को ले अस्‍पताल ले जाते लोग।

धमाका इतना जबरदस्त था कि घायल लोग उछल कर कई-कई फीट दूर जाकर गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि सिलेंडर फटने के कारण यह धमाका हुआ। धमाका से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए। घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मची हुई थी।

यह फैक्‍टरी बटाला के हंस ली पुल के पास है। धमाका जब हुआ उस समय फैक्‍टरी में काफी संख्‍या में लोग काम कर रहे थे। मलबे के अंदर दबे लोगों को निकालने का काम देर शाम तक जारी रहा। मलबे के अंदर से 31 लोगों को निकाला गया है। देर शाम राहत कार्य में एनडीआरएफ की टीम भी जुट गई।

मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी भी लगाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। डीसी विपुल और एसएसपी भी घटना की जानकारी मिलते ही पहुंच गए और मौके पर राहत व बचाव कार्य की निगरानी करे रहे।

घटना कुछ देर पहले होती तो और जानें जातीं, स्‍थल के पास ही है बच्‍चों का स्‍कूल

घटना अगर कुछ समय पहले होती तो बेहद भयानक दृश्‍य हो सकता था और मृतकों की संख्‍या इससे भी अधिक होती। जिस फैक्‍ट्री में विस्‍फोट हुआ है उसके पास ही बच्‍चों का एक स्कूल भी है। छुट्टी के समय काफी बच्चे फैक्‍टरी के पास से होकर गुजरते थे।    

मलबे से निकाले 18 शव, अभी और के दबे होने की आशंका

राहत व बचाव कार्य के दौरान जेसीबी से मलबा हटाने के दौरान नीचे से 18 शव निकाले गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 26 लोगों को उपचार के लिए बटाला और अमृतसर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मृतकों और घायलों की संख्या अभी और बढऩे का की आशंका है। वीरवार तड़के से ही पंजाब पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीमें बचाव और राहत कार्य में जुट गई हैैं। रात में बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य को राक दिया गया था। पुलिस ने दो किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया है।

राष्‍ट्रपति ने दुख और संवेदना जताई

हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख और पीडि़तों के लिए संवेदना प्रकट की है। राष्ट्रपति ने पंजाब के सीएम को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'पंजाब के बटाला में पटाखों की फैक्टरी में हुए विस्फोट के कारण हुई दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुखद घटना से पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

सांसद सनी देयोल ने भी दुख जताया

गुरदासपुर के सांसद सनी देयोल ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'बटाला में पटाखा फैक्टरी में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दु:ख हुआ। जिला उपायुक्त से बात की, जिला प्रशाशन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर कार्यरत है।' सनी देयोल आज घायलों से भी मिले।

 'बाबे दे ब्याह' पर नहीं होगी आतिशबाजी
घटना का जायजा लेने पहुंचे विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल ने पीडि़त परिवारों से मिलकर उन्हें संवेदना दी। उन्होंने 'बाबे दे ब्याहÓ पर आतिशबाजी नहीं चलाने के लिए गुरुद्वारा कंध साहिब कमेटी को आदेश दिया।

एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट देने के आदेश
डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता की तरफ से इस मामले को लेकर बटाला एसएसपी के अधीन एक कमेटी का गठन किया। कमेटी में मुख्य अधिकारी एसएसपी बटाला उपेंद्रजीत सिंह घुम्मन होंगे। उनके एसपी व स्पेशल डीएसपी को तैनात किया गया। जांच रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर भेजने का आदेश जारी किया गया।

---------

मारे गए 19 लोगाें की पहचान हुई

  1. सुरिंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी भठा इंद्रजीत काहनोवान रोड बटाला(मालिक)
  2. परमजीत सिंह उर्फ गलू पुत्र सतनाम सिंह (मालिक)
  3. ओंकार सिंह पुत्र जसपाल सिंह वासी गुरू रामदास कालोनी
  4. विकरजीत सिंह उर्फ रोकी पुत्र रवेल सिंह वासी भठा इंद्रजीत काहनोवान रोड बटाला(मालिक)
  5. रजिंदरपाल सिंह उर्फ राजा पुत्र हरभजन सिंह वासी भठा इंद्रजीत काहनोवान रोड बटाला(मालिक)
  6. लाली वासी प्रेम नगर बोड़ावाल (कर्मचारी)
  7. विनय पुत्र राजा वासी प्रेम नगर लंमी गली (कर्मचारी)
  8. एलिया पुत्र संजीव कुमार वासी हूर जादा धारीवल (कर्मचारी)
  9. मनप्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह वासी काहनुवान रोड बटाला (कर्मचारी)
  10. सोनू वासी रेलवे फाटक काहनुवाल रोड बटाला  (कर्मचारी)
  11. त्रलोक सिंह वासी काहनुवान रोड बटाला (वर्कर)
  12. बलकार उर्फ बोबी वासी पुल हंसली जालंधर रोड  बटाला
  13. लख्खा वासी पुलिस लाईन रोड बटाला  (कर्मचारी)
  14. बलकार सिंह पुत्र सच्चा सिंह वासी डला (कर्मचारी)
  15. मुखा सिंह वासी प्रेम नगर बोहड़ावाल (कर्मचारी)
  16. शाम लाल पुत्र बरकत वासी फतेहगढ़ चूड़ियां (कर्मचारी)
  17. बिमला रानी पत्नी बलदेव राज वासी गुरू रामदास कालोनी बटाला (राहगीर)
  18. रमनदीप कौर पत्नी अशीशपाल सिंह संधू वासी हाऊस नंबर 208 ए गुरू रामदास कालोनी (राहगीर)
  19. पाहुलप्रीत सिंह पुत्र अशीशपाल सिंह संधू वासी हाऊस नंबर 208 ए गुरू रामदास कालोनी (राहगीर)

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.