Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में कबाड़ की दुकान में ब्लास्ट; एक की मौत, चार गंभीर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 05:33 PM (IST)

    गुरदासपुर के बरनाला गांव में कबाड़ की दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    गुरदासपुर में कबाड़ की दुकान में ब्लास्ट; एक की मौत, चार गंभीर

    जेएनएन, गुरदासपुर। थाना सदर में पड़ते गांव बरनाला के अड्डे पर स्थित एक कबाड़ की दुकान में हुए बड़े धमाके के चलते दुकान पर कबाड़ बेचने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दुकान मालिक के बच्चे व भतीजे समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया गया, जहां से डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी गुरदासपुर भूपेंद्रजीत सिंह विर्क भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा एसडीएम गुरदासपुर संदीप सिंह, लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा और यूथ कांग्रेस के हल्का गुरदासपुर के प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी सिविल अस्पताल गुरदासपुर में घायलों की हाल जानने के लिए पहुंची और अस्पताल में मौजूद एडीसी बी श्रीनिवासन को पूरे मामले की गहनता से जांच कर उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा।

    गांव बरनाला के अड्डे पर वहीं के निवासी विजय मसीह पुत्र काशिद मसीह द्वारा नीचे कबाड़ की दुकान और ऊपर रिहायश रखी हुई है। शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे जब वह अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर काम कर रहा था तो अचानक एक बड़ा धमाका हुआ। जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

    इस धमाके में दुकान पर कबाड़ बेचने आए गांव दबूड़ी निवासी हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र डैनियल मसीह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुकान मालिक विजय मसीह, उसका तीसरी कक्षा में पढ़ता बच्चा ध्रुव (10), भतीजा साजन (18) और दुकान में काम करने वाला कर्मचारी वहीं का निवासी तरसेम मसीह पुत्र दीना मसीह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल गुरदासपुर में पहुंचाया गया। जहां से डाक्टरों द्वारा उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रार्थमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया।

    ब्लास्ट में घायल हुई महिला को उपचार के लिए ले जाते लोग।

    धमाका इतना बड़ा था कि जिस जगह पर धमाका हुआ, वहां करीब एक फीट गहरा गड्डा बन गया और दुकान में पड़े कबाड़ के  सामान को आग लग गई। पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया और फायर बिग्रेड को भी सूचित कर दिया। जिसके चलते कुछ समय फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और एक घंटे की जदोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

    मामले की  सूचना मिलते ही एसडीएम संदीप सिंह, एसएसपी गुरदासपुर, भूपेंद्रजीत सिंह , डीएसपी सिटी कुलवंत राए,  एसएचओ सिटी विश्वानाथ, एसएचओ सदर गुलजार सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच करने के लिए खौजी कुत्तों, बम निरोधक दस्ते व सेंपर लेने के एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

    हालांकि अभी तक अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे है कि धमाका किस चीज से हुआ है। क्योंकि धमाके के दौरान घटना स्थल पर मौजूद पांच लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है। मामले संबंधी एसएसपी गुरदासपुर भूपेंद्रजीत सिंह का कहना है कि धमाका कैसे हुआ, अभी इस संबंधी कुछ कहा नहीं जा सकता। विभागीय जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के स्पष्ट कारणों के पता चल पाएगा। घटना स्थल से सेंपल लेकर जांच शुरु कर दी गई है।

    शिक्षा मंत्री अस्पताल में पहुंची

    मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी भी सिविल अस्पताल गुरदासपुर में पहुंच गई। वहां पर उन्होंने पीड़ित परिवारों को दिलासा दिया। इसके बाद उन्होंने सेहत विभाग के डाक्टरों से घायलों की पूरी जानकारी हासिल कर मौके पर मौजूद एडीसी बी श्रीनिवासन को मामले की पूरी जांच कर उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा।

    यह भी पढ़ें: हवस में अंधी हुई महिला ने भतीजे से बनाए संबंध, पति रोड़ा बना तो कर दी हत्या