एशियन गेम्स में चुने जाने पर 50 वर्षीय एथलीट बूटा सिंह सम्मानित
भारत विकास परिषद कादियां ने प्रसिद्ध एथलीट बूटा सिंह को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में गत दिवस हुई मास्टर्स खेलों में 100 मीटर रेस में तीसरा व 400 मीटर रिले में दूसरा स्थान हासिल कर एशियन गेम्स में चयन होने पर सम्मानित किया।

संवाद सहयोगी, कादियां : भारत विकास परिषद कादियां ने प्रसिद्ध एथलीट बूटा सिंह को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में गत दिवस हुई मास्टर्स खेलों में 100 मीटर रेस में तीसरा व 400 मीटर रिले में दूसरा स्थान हासिल कर एशियन गेम्स में चयन होने पर सम्मानित किया। बूटा सिंह ने बताया कि वे 1991 से लेकर लगातार 10 साल तक जिले व स्टेट में प्रथम रहे हैं। फिर उन्होंने गेम्स छोड़ दी। अब एक बार फिर से 20 वर्ष बाद पूरी तैयारी के साथ उन्होंने मास्टर खेलों में भाग लिया व यह उपलब्धि हासिल की।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश वर्मा व उनकी टीम ने बूटा सिंह को स्मृति चिन्ह व संस्था का सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। मुकेश वर्मा के नेतृत्व में करवाए गए एक सम्मान समारोह के दौरान 50 वर्षीय एथलीट बूटा सिंह ने बताया कि गत दिवस लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मास्टर्स खेलों में 100 मीटर रेस में उन्होंने तीसरा व 400 मीटर रिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने ये भी बताया कि वे 1991 से लगातार जिला व स्टेट स्तर पर फर्स्ट आते रहे हैं। फिर उन्होंने खेलें छोड़ दी थी। अब 20 सालों बाद एक बार फिर से 50 से 55 वर्ष की आयु में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि एशियन गेम्स मुम्बई में होगी व उसके बाद आस्ट्रेलिया में होगी। इसमें वे भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को भी आह्वान किया कि वे भी बढ़चढ़कर खेलों में भाग लें व ग्राउंड के साथ जुड़कर अपने आप को शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रखें। समाज से नशे जैसे कोहड़ को खत्म करने के लिए खेलों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर भारत विकास परिषद की समूह टीम का धन्यवाद किया।
खेल प्रोजेक्ट के प्रमुख मास्टर गुरनाम सिंह ने कहा कि एथलीट बूटा सिंह का सम्मान कर उन्हें खुशी महसूस हो रही है। मास्टर गुरनाम सिंह ने कहा कि बूटा सिंह जैसे लोग युवाओं के लिए मिसाल हैं। उन्होंने बूटा सिंह को बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी पेश की। इस अवसर पर महासचिव जसबीर सिंह समरा व वित्त सचिव पवन कुमार, उपप्रधान विश्व गौरव, सेवा प्रमुख अश्विनी कुमार, डाक्टर बिक्रमजीत सिंह बाजवा, पैटर्न कश्मीर सिंह राजपूत, सुमित सहदेव, जगदीश सिंह, बलजीत सिंह बल्ली भाटिया, संजीव विग, गौरव राजपूत, अश्विनी कुमार, अमित कुमार, मनु भाटिया, आदित्य महाजन, मनु ज्योति, संजीत पाल सिंह संधू आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।