Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंप मालिक को आया गैंगस्टर का कॉल, मांगी 20 लाख की फिरौती, ना देने पर गोलियां मारने की दी धमकी

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 04:01 PM (IST)

    बटाला के गांव मोहलोवाली में एक पेट्रोल पंप मालिक को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाले ने फिरौती न देन ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बटाला। बटाला के गांव मोहलोवाली में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। यहां एक पेट्रोल पंप मालिक को विदेशी नंबर से वाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है।

    धमकी देने वाले व्यक्ति ने साफ शब्दों में कहा कि यदि फिरौती नहीं दी गई तो जान-माल का नुकसान किया जाएगा। इस संबंध में थाना कोटली सूरत मल्ली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    थाना कोटली सूरत मल्ली के एएसआई सविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता राजिंद्र कुमार, निवासी गांव मोहलोवाली हैं, जिन्हें ये कॉल आई है।

    कॉल करने वाले ने खुद को बताया गैंगस्टर

    राजिंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उन्हें एक विदेशी नंबर से वाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को गैंग से जुड़ा बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने साइबर सैल की मदद से कॉल को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। पुलिस विदेशी नंबर, वाट्सएप कॉल डिटेल और तकनीकी तथ्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

    बीते दिन चली थी बटाला में गोलियां

    इस बीच जिले में फिरौती की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। हाल ही में बटाला के डेरा बाबा नानक रोड पर एक किराना दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई थी। उस मामले में दुकान मालिक मनु ने बताया था कि उन्हें करीब 15 दिन पहले एक गैंगस्टर ने फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

     फिरौती देने से इनकार करने पर उन्होंने एसपी बटाला से अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कथित तौर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उनकी दुकान पर फायरिंग की घटना हुई।