Batala News: 1988 प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार आरोपित गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
Batala News भारी संख्या में प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपित राजू निवासी अवान कालोनी का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों को केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, बटाला: जिला पुलिस ने भारी संख्या में प्रतिबंधित गोलियों के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना सेखवां के एएसआइ मोहन सिंह पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी के दौरान टी प्वाइंट गांव सतकोहा मेन रोड पर मौजूद थे।
इस दौरान गांव सतकोहा की तरफ से आते आरोपित रविंदर सिंह उर्फ लाडी निवासी वडाला ग्रंथियां को काबू किया गया। उससे बरामद लिफाफे में से 128 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान आरोपित राजू निवासी अवान कालोनी का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों को केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
डाक्टर की आड़ में बेचता था नशीली गोलियां
थाना घुमान के एसआइ निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव लद्धा मुंडा में मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपित दलविंदर सिंह आरएमपी डाक्टर की आड़ में नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने आरोपित को मोटरसाइकिल सहित काबू कर तलाशी ली तो उससे बरामद लिफाफे में से बिना लेबल 260 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उधर, थाना घुमान के एएसआइ पंजाब सिंह गश्त के दौरान अड्डा उधनवाल में मौजूद थे।
इस दौरान सूचना मिली कि आरोपित गुरविंदर सिंह निवासी उधनवाल नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करता है। पुलिस पार्टी ने आरोपित को काबू किया तो उससे एक लिफाफा बरामद हुआ। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसआइ बलविंदर सिंह ने लिफाफा चेक किया तो उसमें से 1600 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं। आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
तेज रफ्तार कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, जख्मी
संवाद सूत्र, बटाला: कंग पैलेस के पास तेज रफ्तार कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जर्मनजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी बुट्टर सेवियां ने बताया कि वह अपने चाचा के बेटे बलबीर सिंह पुत्र संतोख सिंह के साथ अपने-अपने मोटरसाइकिल पर निजी काम से बटाला जा रहे थे।
अच्चल साहिब से कंग विला पैलेस के पास पहुंचने पर बटाला की तरफ से आए तेज रफ्तार कैंटर ने लापरवाही के साथ उसके चाचा के बेटे के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बलबीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। थाना रंगड़ नंगल पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।