Batala News: प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, अज्ञात पर मामला दर्ज
पंजाब के बटाला में प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर से अज्ञात ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है। पुलिस को दी शिकायत में बिशंबरपाल सिंह वासी स्टालवर्ड इंटरनेशल स्कूल ने बतया कि कि 28 फरवरी को स्कूल में छृट्टी के बाद मोबाइल पर काल आई।

जागरण संवाददाता,बटाला: बटाला के एक प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर को अज्ञात ने धकमी दे फोन पर मांगी 10 लाख की रंगदारी है। थाना किला लाल सिंह पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बिशंबरपाल सिंह वासी स्टालवर्ड इंटरनेशल स्कूल ने बतया कि कि 28 फरवरी को स्कूल में छृट्टी के बाद मोबाइल पर काल आई। जिस दौरान फोन करने वाले अज्ञात ने धमकाते हुए 10 लाख की रंगदारी की मांग की। धमकी देने वाले ने रंगदारी नहीं देने के सूरत में शरेआम गोलियां मार कर कत्ल करने की बात भी कही।
जिस के बाद वह अपनी तरफ से फोन से धमकी देने वाले अज्ञात की तलाश करते रहे। बाद में पुलिस को शिकायत की गई। थाना किला लाल सिंह प्रभारी हरमीक सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच विभिन्न बिंदूओ से की जा रही है। इस के लिए साईबर सेल की सहायता भी ली जा रही है।
वहीं दूसरे मामले में मोबाइल चार्जर लगाते लगा करंट, बच्चे की मौत
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : मोबाइल को चार्जर लगाते समय अचानक बच्चे को करंट लग गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक बच्चे लवली निवासी पनियाड़ गांधियां कालोनी के रिश्तेदारों ने बताया कि लवली (12) मोबाइल फोन का चार्जर लगा रहा था।
इसी दौरान उसका हाथ अचानक बिजली की तार को लगा गया। इसके चलते वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। पारिवारिक सदस्य उसे सिविल अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।