Punjab: बटाला का चक्करी बाजार फिर सुर्खियों में आया, दीवारों पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर; पुलिस ने लिया एक्शन
पंजाब के बटाला में चक्करी बाजार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शरारती तत्वों ने बाजार में करीब आधा दर्जन जगह पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए। खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर देखकर आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दीवारों पर लगे पोस्टर कब्जे में ले लिए।

संवाद सहयोगी, बटाला। आतंकवाद के काले दौर में सुर्खियों में रहा बटाला का चक्करी बाजार फिर से सुर्खियों में आ गया है। बुधवार को शरारती तत्वों ने बाजार में करीब आधा दर्जन जगह पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए। खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर देखकर आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई।
दीवारों पर लगे पोस्टर पुलिस ने कब्जे में लिए
भीड़भाड़ वाले चक्करी बाजार में खालिस्तान के पोस्टर लगाना आसान काम नहीं है परन्तु इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने कुछ लोगों को पोस्टर लगाते देखा था। मगर यह नहीं पता था कि पोस्टर खालिस्तान के लगाए जा रहे हैं, जब आरोपित पोस्टर लगाकर एक्टिवा पर निकल गए तो बाद में दुकानदारों को इसकी जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें: पिता ने फेरी लगाकर पढ़ाया-लिखाया, आज बेटा आयरलैंड में बन गया साइंटिस्ट; पूरे गुरदासपुर में गूंज रहा नाम
खालिस्तान के पोस्टर लगने की बात शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दीवारों पर लगे पोस्टर कब्जे में ले लिए। पुलिस आरोपितों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, मगर फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।
शिवसैनिकों ने की नारेबाजी
बाजार में पोस्टर लगने का पता चलने पर शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश नैयर अपने साथियों सहित चक्करी बाजार में पहुंचे और खालिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करने की अपील की। देखते ही देखते चक्करी बाजार काफी हद तक बंद हो गया, लेकिन कई जगह दुकानदारों ने दुकानें बंद करने से मना कर दिया।
शिव सैनिकों की दुकानदारों से हुई बहसबाजी
इस दौरान शिव सैनिकों की दुकानदारों के साथ बहसबाजी भी हुई। इसके बाद शिव सैनिकों ने वीरवार को बटाला बंद की काल दी है। दुकानदारों ने इसका समर्थन करने की घोषणा की है। पोस्टर लगाने वाले युवकों की आयु अठारह से बीस वर्ष के करीब बताई जाती है।
आरोपित काले रंग की एक मोपेड पर आए और बाजार में पोस्टर लगाकर चले गए। मौके पर पहुंचे एसआई सविन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दीवारों पर चिपकाए गए तीन चार पोस्टर पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।