72 फिल्मों में डाकू का रोल निभाया, अब गुरुद्वारे में कर रहे सेवा
सिनेमा जगत के पर्दे पर चार दशक तक पंजाबी व ¨हदी फिल्मों में डाकू के किरदार में धूम मचाने वाले गुलाब ¨सह अब परम हंस बाबा ठाकुर के जीवन पर आधारित पंजाबी फिल्म बना रहे हैं। अपने जमाने में उनका नाम पूरे शिखरों पर था और पर्दे पर आते ही देखने वालों के दिलों में एक अलग खौफ डाल जाते थे। वह इस समय कलानौर ब्लाक के गांव धीदोवा में स्थित एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे है।
महेंद्र ¨सह अर्लीभन्न, कलानौर : सिनेमा जगत के पर्दे पर चार दशक तक पंजाबी व ¨हदी फिल्मों में डाकू के किरदार में धूम मचाने वाले गुलाब ¨सह अब परम हंस बाबा ठाकुर के जीवन पर आधारित पंजाबी फिल्म बना रहे हैं। अपने जमाने में उनका नाम पूरे शिखरों पर था और पर्दे पर आते ही देखने वालों के दिलों में एक अलग खौफ डाल जाते थे। वह इस समय कलानौर ब्लाक के गांव धीदोवा में स्थित एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे है।
ब्लाक कलानौर के सीमावर्ती गांव धीदोवाल में रह रहे गुलाब ¨सह पुत्र सोहन ¨सह का जन्म 1934 में पाकिस्तान के शहर पेशावर में हुआ था। भारत के विभाजन से पहले ही अपने परिवार सहित धीदोवाल में रैन बसेरा कर लिया था। गुलाब ¨सह ने फिल्मी दुनियां में 72 ¨हदी पंजाबी फिल्मों में डाकू का किरदार निभाया।
गुलाब ¨सह ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उसकी ओर से पंजाबी फिल्म मौलां खेड करे सब आपे की कहानी और गीत रिकार्ड करवाने के बाद अब परम बंस बाबा ठाकुर के जीवन संबंधी एक पंजाबी फिल्म बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। बाबा गुलाब ¨सह ने कहा कि बाबा ठाकुर के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जाएगी। इसके अलावा उनकी ओर से मौलां खेड करे सब आपे, साडी झोली विच खुशीयां भरदे माये बग्गे शेर वालीयां, तेरी जै हो वीर हनुमान और अमृत नाम निधार आादि गीतों की रिकार्डिंग कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बलिदान के अलावा फिल्म मेरा गांव, मेरा देश, डाकू पुतली बाई, शेरनी, सुल्ताना डाकू, प्राण जाये पर वचन न जाए के अलावा अन्य 72 फिल्मों में डाकू के किरदार में काम किया है।
1980 में 'तिल तिल का लेखा' के लिए मिला सम्मान
गुलाब ¨सह ने बताया कि उन्होंने खुद पंजाबी फिल्म तिल तिल का लेखा बनाई। इसे 1980 में पंजाब के गवर्नर सुख राम और खेल मंत्री मनोहर ¨सह गिल ने पंजाबी अवार्ड के साथ सम्मानित किया था। इसके अलावा धमेंद्र और र¨जदर की फिल्म दो शेर में मेन डाकू का रोल भी किया। पंजाबी चैनल दूरदर्शन जालंधर के दर्शकों में दो सीरियल काका जंम पिया और पुठी चपेड़ में भी काम किया।
खुद रोटी बनाकर हैं खाते
गुलाब ¨सह ने बताया कि उसके दो लड़के और चार लड़कियां मुंबई में रह रही है। उसने कहा कि उसे सरकारों की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया है। जबकि उसे अपने परिवार पर पूरा भरोसा है। गुलाब ¨सह ने बताया कि अब सेहत ठीक न होने के कारण वह कलानौर ब्लाक के गांव धीदोवा में स्थित एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे है। इस दौरान वह खुद रोटी तैयार करके खाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।