कविशरी जत्थे ने किया मंत्रमुग्ध
बाबा आया सिंह रियाड़की कॉलेज तु़गलवाला में पंजाबी साहित्य सभा की ओर से कविशरी जोगा सिंह की याद में कविशरी दरबार करवाया गया।
संवाद सहयोगी, कादियां : बाबा आया सिंह रियाड़की कॉलेज तु़गलवाला में पंजाबी साहित्य सभा की ओर से कविशरी जोगा सिंह की याद में कविशरी दरबार करवाया गया। इसमें गुरमुख सिंह, सुलखन सिंह भामड़ी, सरदार निर्मल सिंह निम्मा बोबू वाले ने विशेष तौर पर शिरकत की।
कविशरी दरबार की शुरुआत संस्था की छात्राओं के कविशरी जत्थे ने की। इस अवसर पर महरीन कौर, हरप्रीत कौर लखनपुर, जतिदर कौर भैणी बांगर, सरबजीत कौर मक्खू, तरमनप्रीत कौर मठोल तथा भावना तु़गलवाल ने साथियों समेत जोगा सिंह की कविशरी को गाकर उनकी याद में श्रद्धांजलि दी। छात्राओं के अनेक मुकाबलों का भी आयोजन किया गया। निर्मल सिंह निम्मा ने अपने साथियों सहित पुरातन साज तथा तुंबी के साथ श्री गुरु गोबिद सिंह जी की जीवन गाथा गाकर सारे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रिसिपल स्वर्ण सिंह विर्क ने संस्था में पहुंचे कविशरी जत्थे की हौसला अफजाई करते हुए 5100 रुपये तथा गुड़ के डिब्बे भेंट किए। गगनदीप सिंह ने मेहमानों का धन्यवाद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।