Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीर बाबा शाह मदार जी के अस्थान पर करवाया भंडारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Nov 2019 03:54 PM (IST)

    गांव गुरदासनंगल में स्थित पीर बाबा शाह मदार जी के धार्मिक अस्थान पर बाबा राम लाल व सोमा देवी के प्रबंधों में वार्षिक भंडारा करवाया गया। प्रबंधकों ने प ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीर बाबा शाह मदार जी के अस्थान पर करवाया भंडारा

    संवाद सूत्र, धारीवाल : गांव गुरदासनंगल में स्थित पीर बाबा शाह मदार जी के धार्मिक अस्थान पर बाबा राम लाल व सोमा देवी के प्रबंधों में वार्षिक भंडारा करवाया गया। प्रबंधकों ने पीर बाबा शाह मदार जी की दरगाह पर चादर व झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इसके बाद कश्मीरा एंड पार्टी व अन्य भजन मंडलियों ने धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा राम लाल, सोमा देवी, पूर्व सरपंच चमन लाल, तरसेम लाल, प्रेम लाल, अवतार सिंह, दीपक, तीर्थ राम, सोनिया, सरबजीत कौर, बलविदर कौर, विक्की पांधी, शिवम नंदा, हरदीप कौर, कंवलजीत कौर, ज्योति आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें