Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया मतदाताओं को कर रहा प्रभावित, कांग्रेस सांसद ने ECI में दर्ज की शिकायत

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 10:28 PM (IST)

    गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भारतीय चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय को भेजे ई-मेल में सनसनीखेज खुलासा किया है। उनका आरोप है कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर वोटरों को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहा है। इस खुलासे से चुनाव प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गया है।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद ने कहा, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया मतदाताओं को कर रहा प्रभावित

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के उप चुनाव की प्रक्रिया के दौरान गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और गृह मंत्रालय को भेजे ई-मेल में सनसनीखेज खुलासा किया है।

    रंधावा ने शिकायत की है कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर वोटरों को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहा है।

    इसके अलावा उन्होंने चुनाव ऑब्जर्वर अनबुर्जन के एनएन को भी सूचित कर दिया है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन-सी ने सांसद रंधावा की ओर से शिकायत भेजे जाने की पुष्टि की है।

    जतिंदर कौर रंधावा लड़ रहीं चुनाव

    ज्ञात रहे कि हलका डेरा बाबा नानक से सांसद रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

    आम आदमी पार्टी की ओर से गुरदीप सिंह रंधावा और भाजपा की ओर से रविकरण सिंह काहलों चुनाव मैदान में हैं। रंधाना ने बताया कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर हलके के कई घरों में जाकर लोगों को आप उम्मीदवार के हक में मतदान के लिए कह रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वह अपने फोन से हरियाणा की जेल में बंद अपने बेटे जग्गू के साथ वीडियो कॉल पर वोटरों की बात कराती हैं। गैंगस्टर की दहशत के कारण चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। हैरानी इस बात की है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार है।

    अर्धसैनिक बलों की हो तैनाती

    सांसद रंधावा ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की थी कि निष्पक्ष चुनाव के लिए हलके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए, लेकिन हैरानी की बात है कि गैंगस्टर की मां और रिश्ते में भाई लगने वाले को ही सुरक्षा मुलाजिम दे दिए गए हैं।

    ज्ञात रहे कि अभी तक किसी ने भी पुलिस को डराने धमकाने के बारे में कोई शिकायत नहीं दी है। जग्गू के गांव के लोग बताते हैं कि उनका परिवार हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करता है और दुख-सुख की घड़ी में शामिल होता है।

    बेटे को है जान का खतरा

    ज्ञात रहे कि भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर ने 2022 में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पटीशन डालकर संदेह जताया था कि उसके बेटे को झूठे मुकदमे में मारा जा सकता है। इसलिए उसे जेल से बाहर लाया जाए और सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट व गाड़ी उपलब्ध कराई जाए।

    इस समय जग्गू हरियाणा की जेल में बंद है। रंधावा की ओर से हलके में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की मांग को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन-सी ने कहा कि हलके में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भेजी जा रही हैं।