कनाडा में गुरदासपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, एक महीने बाद गांव पहुंचा शव; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गुरदासपुर के जौड़ा छत्तरां गांव के 20 वर्षीय भगतवीर सिंह की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बेहतर भविष्य के लिए कनाडा गया था जहां अल्बर्टा में ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले के कस्बा जौड़ा छत्तरां के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसका शव एक महीने के बाद गांव पहुंचने पर पूरे रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक परिवार के इकलौता बेटा था।
जानकारी देते हुए परिवारिक सदस्यों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मृतक भगतवीर सिंह अपने अच्छे भविष्य को लेकर कनाडा गया था। 21 अप्रैल को उसका कनाडा के अलबर्ट के रेड डीयर में भयानक कार हादसे में शिकार हो गया। जिसका कैलगरी के अस्पताल में कई दिनों तक दाखिल रहा। जहां पर वह जिंदगी और मौत की जंग में लड़ रहा था।
आखिरकार उसने अपना दम तोड़ दिया। हादसे के बारे में उनके बेटे के दोस्तों ने बताया था। करीब एक माह के बाद उनके बेटे का शव गांव पहुंचा है। उन्होंने बताया कि मृतक भगतवीर सिंह के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हुई थी, जो कि वाटर सप्लाई में नौकरी करते थे।
छोटे आयु में बेटे के दुनिया से चले जाने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक परिवार का इकलौते बेटा था। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए मदद की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।