Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में बेसहारा हुआ गरीब किसान परिवार, बारिश में गिरा आशियाना; दाने-दाने तक को हुए मोहताज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    पंजाब के काहनूवान में बारिश से एक गरीब किसान का घर ढह गया। जगीर सिंह और उनकी पत्नी सुखजिंदर कौर ने बताया कि उनके दो कमरों की छतें गिर गईं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे मरम्मत कराने में असमर्थ हैं। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि उनके बच्चों की पढ़ाई और परिवार का जीवन सुचारु रूप से चल सके।

    Hero Image
    गरीब किसान परिवार का वर्षा से गिरा आशियाना, बनाने से असमर्थ।

    संवाद सूत्र, काहनूवान। पंजाब में इस साल हुई भारी वर्षा से बहुत से लोगों के घर बर्बाद हो गए है। ऐसा ही एक मामला कादियां के ब्लाक काहनूवान के अधीन आते गांव लाधूपुर में देखने को मिला, जहां पर बहुत कम जमीन वाले मेनहतकश किसान परिवार का घर भी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति जगीर सिंह पुत्र मिलखा सिंह और उसकी पत्नी सुखजिंदर कौर ने बताया कि वह तीन कमरों के मकान में परिवार सहित रहते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनमें उनके दो बच्चे है। उनके मकान की हालत पहले भी काफी जर्ज हो चुकी थी, मगर पिछले दिनों हुई वर्षा के कारण उनके घरों के दो कमरों की छत्तें गिर गई। जो एक कमरा बचा है, उसकी छत्त भी कई जगहों से गिरने की कगार पर है। थोड़ी जमीन होने के चलते परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता है।

    उनकी आर्थिक हालत इतनी बढ़िया भी नहीं है कि वह इन मकानों का फिर से निर्माण कर सकें या इनकी छत्तें बदल सकें। परिवार ने पंजाब सरकार और जरूरतमंद की मदद करने वाले लोगों से अपील की कि उनके घर की छत्तों का निर्माण के लिए बनती सहायता की जाए।

    बलवंत सिंह ने कहा कि जगजीत सिंह बेहद मेहनती और नेक व्यक्ति है। वह बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का गुजारा चला रहा है। उसकी पत्नी एक सरकारी मिडिल स्कूल में मिड डे मील वर्कर है। परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार को जरूर मदद करनी चाहिए।

    घर की मालकिन सुखजिंदर कौर ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में मकान के ढह जाने से काफी फर्क पड़ा है। इसके अलावा बच्चे मानसिक तौर पर भी घर में आई आपदा से काफी परेशान है। ब्लाक विकास अधिकारी सुखजीत सिंह बाजवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रभावित परवार संबंधित सरपंच और बीडीपीओ कार्यालय के पास लिखित आवेदन दें।