मंदबुद्धि बच्चों के लिए डिप्लोमा कोर्स
...और पढ़ें

निज प्रतिनिधि, पठानकोट : मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाने के लिए सेंट फ्रासिस होम पठानकोट में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली की ओर से दो वर्ष का स्पेशल डिप्लोमा कोर्स मेंटल रिटारडेशन शुरू किया गया है। इसका शुभारम्भ डीसी सिब्बन सी ने किया। डीसी सिब्बन सी ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कूल की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा शुरू कर अच्छा कार्य किया है। कोर्स करने के बाद विद्यार्थी अपने पांव पर खड़े हो सकते हैं, जिससे इन विद्यार्थियों को सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में नौकरी भी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मंदबुद्धि बच्चे हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, हमें इन बच्चों के साथ पूरी हमदर्दी होनी चाहिए और इन बच्चों के साथ भी आम बच्चों जैसा व्यवहार करना चाहिए। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जोआइस ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। स्कूल के डायरेक्टर फादर जोसफ पुतिनपुरा ने कहा कि इस डिप्लोमा कोर्स में नई दिल्ली परिषद की ओर से 25 सीटों को अलाट किया है, जिसमें प्लस टू के विद्यार्थी दाखिल हो सकेंगे। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस मौके पर बिशप आफ जालंधर अनिल कूटो, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, डाक्टर भूपेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल मंजीत मल भी उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।