Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोगियों के लिए वरदान न्यूरोथेरेपी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2012 08:23 PM (IST)

    राजकुमार राजू पठानकोट

    आज के वैज्ञानिक युग में विभिन्न पद्धतियों द्वारा रोगों का इलाज किया जा रहा है। न्यूरोथेरेपी एक ऐसी पद्घति का नाम है जो बिना दवा के रोगियों को स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने के साथ उनके लिए वरदान साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा भारती द्वारा संचालित पठानकोट के माडल टाउन स्थित न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञ डा.जरनैल सिंह बताते हैं कि वैसे तो पंजाब भर में 50 के करीब न्यूरोथेरेपी सेंटर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। इनमें से पठानकोट के माडल टाउन, सिविल अस्पताल पठानकोट के निकट रैण बसेरा के द्वारा रोगों का निदान किया जाता है। डा. जरनैल बताते हैं कि पठानकोट ही नहीं बल्कि उनके सेंटर में पंजाब, हिमाचल तथा जेएंडके के रोगी भी अपना इलाज करवाने आते हैं।

    कई रोगों से मिल सकता है छुटकारा

    इस पद्धति से सर्वाइकल, कमर दर्द, शूगर, मंद बुद्धि बच्चों का इलाज, दमा, अस्थमा, अधरंग, कद को बढ़ाना, माईग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर, मानसिक रोग, जोड़ों का दर्द तथा दांतों के रोगों के साथ साथ पेट की अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जाता है।

    बिना दवा के होता है रोगों का इलाज

    न्यूरोथेरेपी विशेषज्ञ डा. जरनैल सिंह बताते हैं कि इस पद्धति द्वारा बिना दवा के रोगों का इलाज किया जाता है। शरीर पर लगभग 80 के करीब प्वाइंट हैं जिन पर सैकड़ों के हिसाब (रोग के मुताबिक ) प्रेशर देकर ब्लड के बहाव को तेज किया जाता है। ऐसा कर आर्गन या ग्लैंड में ब्लड की सप्लाई को सुचारु किया जाता है। आर्गन और ग्लैंड में ब्लड की सप्लाई का सुचारु न होना ही अधिकतर बीमारियों का कारण बनता है। इस पद्धति द्वारा ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल कर विभिन्न प्रकार के रोगों का निदान किया जाता है।

    हजारों लोगों को मिली जिंदगी

    डा. जरनैल सिंह ने बताया कि वैसे तो पठानकोट के माडल टाउन, रैन बसेरा में वर्ष 2001 से लेकर अब तक बीस हजार रोगी ट्रीटमेंट ले चुके हैं।

    ट्रीटमेंट देने का समय

    पठानकोट के माडल टाउन स्थित न्यूरोथरेपी केंद्र में सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक तथा सायं को रैन बसेरा केंद्र में चार बजे से लेकर सात बजे तक ट्रीटमेंट दी जाती है। रविवार को केंद्र पर छुटटी रहती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर