Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपर में नाकेबंदी के दौरान ट्रक से 5 किलो चूरा पोस्त और ड्रग मनी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:12 PM (IST)

    गुरदासपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से 5 किलो 550 ग्राम चूरा पोस्त और ड्रग मनी बरामद की है। सुखदीप सिंह और चरणजीत सिंह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई पनियाड में की गई।

    Hero Image
    पांच किलो चूरा पोस्त और ड्रग मनी के साथ दो आरोपित काबू

    संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। पुलिस ने चूरा पोस्त और ड्रग मनी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ थाना दीनानगर में मामला दर्ज किया गया है।

    एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नेशनल हाइवे पनियाड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पठानकोट की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसको आरोपित सुखदीप सिंह निवासी पुरोवाल अराईया और चरणजीत सिंह निवासी गुरदास नंगल चला रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर चालक की सीट के पीछे एक प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसमें से 5 किलो 550 ग्राम चूरा पोस्त और 1700 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।