गुरदासपर में नाकेबंदी के दौरान ट्रक से 5 किलो चूरा पोस्त और ड्रग मनी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
गुरदासपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से 5 किलो 550 ग्राम चूरा पोस्त और ड्रग मनी बरामद की है। सुखदीप सिंह और चरणजीत सिंह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई पनियाड में की गई।

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। पुलिस ने चूरा पोस्त और ड्रग मनी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ थाना दीनानगर में मामला दर्ज किया गया है।
एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नेशनल हाइवे पनियाड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पठानकोट की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसको आरोपित सुखदीप सिंह निवासी पुरोवाल अराईया और चरणजीत सिंह निवासी गुरदास नंगल चला रहे थे।
ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर चालक की सीट के पीछे एक प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसमें से 5 किलो 550 ग्राम चूरा पोस्त और 1700 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।