ट्रैफिक सेल ने स्कूलों में सेफ स्कूल वाहन एक्ट को सख्ती से पालन के दिए निर्देश
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : बच्चों को यातायात नियमों संबंधी जागरूक करने के लिए ट्रैफिक एजुकेशन सेल गुर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : बच्चों को यातायात नियमों संबंधी जागरूक करने के लिए ट्रैफिक एजुकेशन सेल गुरदासपुर की ओर से स्थानीय बहरामपुर रोड स्थित श्री गुरु हरिकृष्ण इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल के चेयरमैन गुर¨जदर ¨सह व ¨प्रसिपल पर¨मदर कौर की संयुक्त अध्यक्षता में सेमिनार लगाया गया।
इसमें एएसआइ तिलकराज व एचसी संजीव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। तिलक राज ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए स्कूली बस चालकों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी एक्ट के तहत जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट कमेटी को बस चालकों को इस एक्ट को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
संजीव कुमार ने वाहन चालकों को वाहन चलाने से पूर्व जांच करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि बसों में एक सहायक को जरूर रखें। इस मौके पर स्कूल के बस चालक रशपाल ¨सह, बल¨वदर ¨सह, मक्खन ¨सह, रेशम ¨सह, अध्यापक सुरजीत, गुलजार ¨सह, रितिका, सिमरन, रेखा सहित स्कूल का अन्य स्टाफ उपस्थित था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।