खन्ना के साथ हुआ गुरदासपुर में फिल्म स्टारों के आने का दौर
सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर से 1998 में अपने राजनीतिक सफर शुरू करने वाले सांसद विन ...और पढ़ें

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर।
जिला गुरदासपुर से 1998 में अपने राजनीतिक सफर शुरू करने वाले सांसद विनोद खन्ना द्वारा अपने पहले चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक हीरो मिलाने का वादा किया गया था, जिसे पूरा करते हुए वह अपने हर चुनाव के दौरान इतनी बड़ी संख्या में में फिल्म स्टारों को अपने साथ लाए कि लोगों में हीरों को लेकर क्रेज ही खत्म हो गया। शायद यही कारण था कि उनके आखिरी चुनाव में कोई भी फिल्मी कलाकार गुरदासपुर नहीं आया।
गौरतलब है कि जब 1998 में फिल्म स्टार विनोद खन्ना पहली बार लोक सभा हलका गुरदासपुर की सीट से भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने के लिए पहुंचे तो जिले के लोगों में फिल्म स्टार को लेकर भारी उत्साह था। लोगों के उत्साह को भुनाते हुए सांसद खन्ना द्वारा अपने चुनाव प्रचार के लिए कई फिल्म स्टारों को गुरदासपुर लाकर लोगों को ध्यान पूरी तरह से अपनी ओर आकर्षित कर लिया गया और लगातार जीत दर्ज करवाने वाले कांग्रेसी सांसद स्वर्गीय सुखबंस कौर ¨भडर को पराजित कर दिया।
कई बड़े कलाकार पहुंचे
जब-जब विनोद खन्ना ने लोक सभा हलका गुरदासपुर से चुनाव लड़ा तो उनके चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े कलाकार गुरदासपुर पहुंचे। जिनमें सलमान खान, अक्षय खन्ना, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लो, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, संजय दत्त, गुरबचन गुरदासपुरीया, शत्रुघन सिन्हा, सन्नी दियोल व सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों के नाम शामिल है।
रेहड़ी पर छोले-चावल खाना बना चर्चा
2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रताप ¨सह बाजवा के हाथों मात खाने के बाद विनोद खन्ना लंबा समय हलके से गायब रहे, लेकिन चुनाव के नजदीक आने पर जब खन्ना ने गुरदासपुर में अपनी एंट्री मारी तो हनुमान चौक में स्थिर बीरबल की रेहड़ी पर अपने कुछ नेताओं के साथ बैठकर छोले-चावल खाए। खन्ना का इस तरह से मामूली रेहड़ी पर बैठकर छोले-चावल खाना चर्चा का विषय बन गया और एक बार फिर से खन्ना-खन्ना होने लगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।