Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवन कर डीएवी का स्थापना दिवस मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:44 PM (IST)

    जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी संस्था का 137वां स्थापना दिवस मनाया गया।

    Hero Image
    हवन कर डीएवी का स्थापना दिवस मनाया

    संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी संस्था का 137वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उसमें स्कूल के चेयरमैन बाल किशन मित्तल (सचिव डीएवी सीएमसी नई दिल्ली ) विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ आशा मित्तल और ज्योति नंदा मौजूद थे। उनका स्वागत स्कूल के प्रिसिपल राजीव भारती व समूह स्टाफ ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वप्रथम हवन यज्ञ किया गया। इसमें सभी ने मिलकर विश्व शांति और उन्नति के लिए विशेष आहुतियां प्रदान की। स्कूल के चेयरमैन ने सभी को इस दिन की बधाई देते हुए कहा कि आज डीएवी की स्थापना हुए 136 साल पूर्ण हो गए हैं और इसका पूरा श्रेय स्वामी दयानंद जी के अनन्य शिष्यों अनुयायियों लाला लाजपत राय, महात्मा हंसराज, गुरुदत्त विद्यार्थी, महात्मा आनंद स्वामी को जाता है। डीएवी की पहली संस्था लाहौर में शुरू हुई थी। आज डा. पूनम सूरी प्रधान डीएवी कालेज प्रबंध क‌र्त्री समिति एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली) के नेतृत्व में भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में लगभग एक ह•ार डीएवी संस्थाएं जाति, रंग भेद और धर्म से ऊपर उठकर 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों को ग्लोबल स्तर पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का हमारा उद्देश्य है कि हम उन महानुभावों के पद चिन्हों पर चलकर उनसे प्रेरणा लेकर आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहें। स्कूल के प्रिसिपल राजीव भारती ने भी सभी अतिथियों, समूह स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस शुभ दिन की बधाई दी । उन्होंने कहा कि डीएवी संस्थाएं इतने लंबे समय से अपने कार्य क्षेत्र में पूरी लगन से कार्य करते हुए उन्नति के पथ पर आगे बढ़ रही हैं जोकि सरल काम नहीं है। अपने संबोधन में उन्होंने डीएवी के प्रधान आर्य रत्न पदम अलंकृत डॉक्टर पूनम सूरी, डीएवी सीएमसी के सचिव बाल कृष्ण मित्तल, डायरेक्टर जेपी शूर, क्षेत्रीय निर्देशिका डाक्टर नीलम कामरा, मैनेजर नीरा शर्मा व डीएवी के साथ प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़े हर सदस्य का उनके मार्गदर्शन वह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया।

    comedy show banner
    comedy show banner