Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्य स्कूल की वंदना को सांत्वना पुरस्कार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2015 07:43 PM (IST)

    संवाद सूत्र, दीनानगर आर्य समाज मेन बाजार दीनानगर में ऋषि निर्वाणत्सव के उपल्क्ष्य में भजन गायन प्र

    संवाद सूत्र, दीनानगर

    आर्य समाज मेन बाजार दीनानगर में ऋषि निर्वाणत्सव के उपल्क्ष्य में भजन गायन प्रतियोगिता प्रधान धर्मेदे गुप्ता की अध्यक्षता में करवाई गई। स्वामी सदानंद अध्यक्ष दयानंद मठ विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोबिन्द पब्लिक स्कूल, एसएस मॉडर्न स्कूल झगी सरूप दास, एसएस मॉडर्न स्कूल मराड़ा, स्वामी शकरानंद पाठशाला अवाखा, दयानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल घरोटा, गुरुकुल दयानंद मठ दीनानगर ने भाग लिया। इन संस्थाओं में सुमित्रा देवी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, एसएस मॉडर्न स्कूल झगी स्वरुप दास दूसरे व विवेकानंद मॉडर्न स्कूल को तृतीया पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुस्कार आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वंदना, गुरुकुल दयानंद मठ दीनानगर के विद्यार्थी अनिल और डिप्स स्कूल की अदिति को दिया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक एसएस गुलशन, एसाएसएम कालेज के प्रोफेसर सोनू मंगोत्रा व शाती देवी आर्य महिला कालेज की प्रध्यापिक सुरजीत कुमार थे। स्वामी सदानंद ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व ऋषि दयानंद जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महामंत्री जोगिन्द्र पाल गुप्ता, नवल महाजन, वीपी ओहरी, मनोहर सैन ओहरी, मनोरजन औहरी, भारतेंदू ओहरी, विनेय ओहरी, प्रेम भारत, दिनेश शास्त्री, रमिन्द्र कालिया, रघुनाथ शास्त्री , नरेश कुमार, रजीत शर्मा, बालकृष्ण, सरदारी लाल, राजेश महाजन, प्रिंसिपल गंधर्वराज महाजन, प्रिंसिपल अजमेर सिंह, रशपाल सिंह व अलग-अलग शिक्षा संस्थानों के अध्यापक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner