घरोटा होगा जिले का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक: सुरेश कुमार
...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, घरोटा
घरोटा को विकास की दृष्टि से जिले का सर्वश्रेष्ठ ब्लाक बनाया जाएगा। यह दावा ब्लाक घरोटा के नए बीडीपीओ सुरेश कुमार ने पदभार संभालने के मौके पर किया। वह पहले से ही ब्लॉक विकास व पंचायत कार्यालय में वरिष्ठ लेखाकार का कार्यभार देख रहे थे। विभाग ने बढि़या सेवाओं के चलते उन्हें बतौर बीडीपीओ पदभार सौंपा है। नए बीडीपीओ सुरेश कुमार ने कहा कि गावों के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके अंतर्गत ब्लॉक के 89 गावों का समुचित विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। बीडीपीओ सुरेश कुमार ने कहा कि विधायक सीमा देवी के नेतृत्व में पंजाब सरकार की सभी योजनाओं को लागू करके आम नागरिकों को इस का लाभ पहुचाया जाएगा। बीडीपीओ ने पंचायतों से ईमानदारी और सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी रूप लाल, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, सतिंद्र सिंह, कुमार, परथ कुमार व अन्य भी उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।