Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम संबंध में युवक की मां से मारपीट, दंपति समेत बेटे पर चला पुलिस का डंडा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:20 PM (IST)

    फिरोजपुर में एक महिला के साथ प्रेम संबंध के शक में मारपीट की गई। थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने दंपत्ति और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता जसविंदर कौर ने बताया कि आरोपियों ने उसे घेरकर मारपीट की और जख्मी कर दिया क्योंकि उन्हें शक था कि उसके बेटे का प्रेम संबंध है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    युवक पर प्रेम संबंध का शक, मां की कर दी पिटाई। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने एक युवक की ओर से प्रेम संबंधों के शक की वजह को लेकर उसकी मां के साथ मारपीट कर उसे जख्मी करने वाले दंपत्ति व उसके बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के एएसआई जसपाल चंद ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता जसविन्द्र कौर पत्नी सतपाल सिंह निवासी गांव बीड़ हरबंसपुरा ने बताया कि बीती 20 अगस्त को जब वह कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर जा रही थी तो तो रास्ते में साजन पुत्र खिलारा, खिलारा सिंह व जिंद्र कौर पत्नी खिलारा सिंह ने उसे रास्ते में घेर लिया।

    इस दौरान एक आरोपित ने कहा कि उसके बेटे ने उसकी पत्नी के साथ जो प्रेम संबंध बनाएं है उसका उसे मजा चखा देंगे। इसके बाद उक्त लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे जख्मी कर दिया। मामलें की जांच कर रहे जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner