Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में एक सरोवर पर काम शुरू, सात जगह की हुई पहचान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:07 PM (IST)

    अमृत सरोवर योजना के तहत 15 अगस्त 2022 तक देश के प्रत्येक जिले में 75-75 तालाबों का निर्माण किए जाने का लक्ष्य फिरोजपुर में पूरा होता नजर नहीं आ रहा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिरोजपुर में एक सरोवर पर काम शुरू, सात जगह की हुई पहचान

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : अमृत सरोवर योजना के तहत 15 अगस्त 2022 तक देश के प्रत्येक जिले में 75-75 तालाबों का निर्माण किए जाने का लक्ष्य फिरोजपुर में पूरा होता नजर नहीं आ रहा। एक ओर प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों के प्रस्ताव के इंतजार में है वहीं फिरोजपुर ग्रामीण के विधायक रजनीश दहिया का कहना है कि उनके हलके में एक गांव में सरोवर का काम शुरू हो गया है और सात जगह का चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक जिले में 75-75 तालाबों के निर्माण के लिए अमृत सरोवर योजना 2022 शुरू करने की घोषणा की थी। अमृत सरोवर योजना को लेकर हलका फिरोजपुर ग्रामीण के विधायक रजनीश दहिया ने कहा कि गांव माना में सरोवर का काम शुरू हो चुका है। जिले में 75 सरोवर के लिए जगह का चयन न हो पाना साबित करता है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों का कितना तालमेल विधायकों के साथ है। एडीसी गगनदीप सिंह कह चुके हैं कि पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गए है। लेकिन विधायकों के सहयोग से पंचायतों से शीघ्र तालमेल बिठाया जा सकता था।

    इन गांवों में हुई जगह की पहचान

    विधायक दहिया ने कहा कि गांव लल्ले, करमूवाला, ईंटांवाला, शोर सिंह, टिब्बी कलां और बहीम सड़कां में अमृत सरोवर योजना के लिए जगह की पहचान की गई है। योजना को लेकर उनकी प्रशासनिक अधिकारी और उनके मुलाजिमों से बात चलती रही है। कई और जगह भी जल्द ही सरोवर का प्रोजक्ट शुरू होगा।