Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firojpur News: पहले की शादी, फिर कनाडा बुलाकर पति को..., पढ़िए क्या है पूरा मामला

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:02 PM (IST)

    फिरोजपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उन्होंने उससे शादी की उसे कनाडा बुलाया पुलिस से गिरफ्तार करवाया और लगभग 30 लाख रुपये ठगे। पत्नी पर जाली डिग्री का उपयोग करने का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पत्नी ने पति को कैनेडा बुलाकर धोखाधड़ी कर गिरफ्तार करवाया

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने साजिश के तहत युवक से शादी कर उसे कनाडा बुलाकर पुलिस से गिरफ्तार करवाने और उसके साथ लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में उसकी पत्नी व उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत पीड़ित के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानाकरी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को दी गई शिकायत व 6 फरवरी को दिए बयान में पीड़ित जगतार सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गुरु राम दास नगर नजदीक जीरा गेट फिरोजपुर शहर ने बताया कि उसकी पुत्रवधू दविन्दर कौर, उसकी मां परमजीत कौर व उसके पिता मक्खन सिंह निवासी गांव तूत ने उसके बेटे मनप्रीत सिंह के साथ रिश्ता करते समय दविन्द्र कौर के विदेश में स्टडी करने का खर्च 29 लाख 89 हजार 793 रुपये एक साजिश तहत जमा करवाए।

    उसने बताया कि उसके बाद उक्त लोगों ने उसके बेटे मनप्रीत सिंह को कैनेडा में 4 महीने के वर्क वीजा पर बुलाकर उसे कैनेडा पुलिस से पकड़वा दिया और दविन्द्र कौर ने उससे अलग होने के लिए एक तलाक का नोटिस 9 अप्रैल को भेजकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि दविन्द्र कौर ने अपना स्टडी वीजा फाइल लगाते समय देश भक्त यूनिवर्सिटी मंडी गोबिंदगढ़ से 2017 की बीएससी नॉन मैडीकल की एक जाली डिग्री भी पेश की है। मामले की जांच कर रहे भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।