विनीत कुमार बने फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर
विनीत कुमार आइएएस ने बुधवार को बतौर डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर का पद संभाल लिया है। फिरोजपुर पहुंचने पर उनको पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गाड आफ आनर दिया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : विनीत कुमार आइएएस ने बुधवार को बतौर डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर का पद संभाल लिया है। फिरोजपुर पहुंचने पर उनको पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गाड आफ आनर दिया। इससे पूर्व नवनियुक्त जिला उपायुक्त फिरोजपुर में बतौर एडीसी रह चुके हैं।
इस दौरान उपायुक्त विनीत कुमार ने कहा कि समूह अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के साथ पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक जिला निवासियों को पहुंचाने के लिए हर संभव यत्न किए जाएंगे और जिले विकास के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दफ्तरी कार्यों में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
इससे पहले विनीत कुमार परसोनल विभाग में स्पेशल सचिव, तलवंडी साबो में एसडीएम, जिला फिरोजपुर में एडीसी मेत माइनिग और इंडस्ट्री विभाग चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस मौके एडीसी (जन) सुखप्रीत सिंह, एडीसी विकास (शहरी) बारीक अहमद, एसडीएम अमरिींदर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।
नए डीसी का किया स्वागत संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : फिरोजपुर में डीसी का कार्यभार संभालने पर वनीत कुमार का डी.सी दफ्तर यूनियन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट करके शुभकामनाएं दी। डीसी ने कहा कि जिला निवासी किसी भी तरह की समस्या को लेकर उन्हें मिल सकते है, हर उनकी समस्या को हल करवाने के लिए हर संभव यत्न करेंगे। इस मौके पर डीसी दफ्तर यूनियन के प्रदेश महासचिव जोगिन्द्र कुमार जीरा, जिला प्रधान ओम प्रकाश राना, महासचिव मेहताब सिंह, गुरजिंद्र सिंह, अमरीक सिंह बेरी, रजनीश कुमार, गौरव अरोड़ा, मलकीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।