चाचा ने 14 साल की भतीजी से किया दुष्कर्म
जिले एक गांव में चाचा ने अपनी 14 वर्षीय भतीजी की अस्मत लूट ली। चाचा ने घटना को अंजाम भाई भाभी की गैर मौजूदगी में तब दिया जब वे अपने भाई के पांच बच्चों समेत अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे था।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले एक गांव में चाचा ने अपनी 14 वर्षीय भतीजी की अस्मत लूट ली। चाचा ने घटना को अंजाम भाई भाभी की गैर मौजूदगी में तब दिया जब वे अपने भाई के पांच बच्चों समेत अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे था। इस दौरान आरोपित भतीजी को उठाकर अलग कमरे में ले गया जहां पर उसने बच्ची को हवस का शिकार बनाया। पुलिस के पास पीड़िता की मां ने अपने देवर पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का पर्चा दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने पीड़ित किशोरी का मेडिकल करवा अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित चाचा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।
थाना आरिफके की सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने पति के साथ 17 मई के दिन जिला तरनतारन रहने वाले बीमार माता-पिता को मिलने के लिए गई थी और अपनी तीन बेटियों व 2 बेटों को देवरानी के पास छोड़ गई थी। पीड़िता ने बताया कि रात के समय जब उसकी 14 वर्षीय बेटी भाई बहनों व चाचा चाची के साथ कमरे में सो रही थे तो चाचा गुरप्रीत सिंह उसे उठाकर साथ वाले कमरे में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसकी बेटी की तरफ से शोर मचाए जाने पर आरोपित की पत्नी ने बच्ची को पति से छुड़वाया।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित चाचा गुरप्रीत सिंह के खिलाफ पर्चा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है और आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू की जा चुकी है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।