Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozpur Accident: फिरोजपुर में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से घायल दो लोगों ने अस्पताल में तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:18 PM (IST)

    फिरोजपुर में एक अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 20 जुलाई को कोट करोड़ कलां गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। सिमरजीत सिम्मी ने बताया कि उनके पिता और जसवीर सिंह काम के लिए गए थे और वापसी के दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों की अस्पताल में मौत हो गई।

    Hero Image
    कार की टक्कर से घायल दो लोगों की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना तलवंडी भाई पुलिस ने गांव कोट करोड़ कलां के टोल प्लाजा के नजदीक 20 जुलाई को हुए सड़क हादसे में घायल दो लोगों की मौत के मामले में अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दिए बयान में सिमरजीत सिम्मी पुत्र निर्मल सिंह वासी भोडीपुरा ने बताया कि उसका पिता 20 जुलाई को जसवीर सिंह के साथ काम के लिए राजोके (तरनतारन) गया था और जब वह कार पर सवार होकर वापस आ रहा था, तो वह टोल प्लाजा गांव कोट करोड़ करां के पास कार रोककर बाहर खड़े थे।

    इसी दौरान फरीदकोट साइड से आ रहे कार के चालक ने उसके पिता निर्मल सिंह व जसवीर सिंह को टक्कर मार घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया, जहां पर निर्मल सिंह व जसवीर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।