विस्टाडोम कोच में यात्री कागड़ा वैली के कुदरती नजारों का ले सकेंगे लुत्फ
पठानकोट एवं बैजनाथ पपरोला के बीच सफर करने वाले यात्री अब कुदरती नजारों का लुत्फ ले सकेंगे।

जागरण संवाददाता. फिरोजपुर: पठानकोट एवं बैजनाथ पपरोला के बीच सफर करने वाले यात्री अब कुदरती नजारों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। शीशे से बनी छत से आकाशीय और प्राकृतिक पहाड़ियों का दृश्य देखा जा सकेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस गाड़ी का सफर महज 130 रुपए में किया जा सकता है।
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने पठानकोट-जोगिदर नगर (कांगड़ा वैली रेलमार्ग) नैरो गेज सेक्शन पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टाडोम कोच की शुरुआत की है। गाड़ी संख्या-04647/04648 में एक विस्टाडोम कोच लगाया गया है जिसमें 40 यात्रियों के बैठने की क्षमता हैं। इस गाड़ी का संचालन पठानकोट एवं बैजनाथ पपरोला के बीच किया जा रहा है। गाड़ी संख्या-04647 पठानकोट से सुबह 08.45 बजे चलकर 2 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या-04648 बैजनाथ पपरोला से 04.25 बजे चलकर रात्रि 09.40 बजे पठानकोट पहुंचती है।
कांगड़ा वैली सेक्शन में सुरमय विश्व धरोहर पर्वतीय रेलवे का मनोहर दृश्य देखने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने लिए डिजाइन किए गए विस्टाडोम कोच में विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं जैसे टफ ग्लास रूफ, माडिफाइड विडो, पीवीसी फर्श, फैंसी एलईडी लाइट्स एवं पंखे, आरामदायक सीट, वाईफाई सुविधा।
मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि कांगड़ा वैली रेलमार्ग में अनेक ऐसे रेलवे स्टेशन स्थित है जहां पर्यटन, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल स्थित है। यात्रियों की सुविधा के लिए विस्टाडोम कोच में किफायती दर पर आरक्षित टिकट की सुविधा उपलब्ध है जिसका किराया 130 रुपए है। यात्री इस सुविधा का आनंद लेने के लिए इसकी टिकट किसी भी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर अथवा आनलाइन भी बुक करा सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।