Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत; दो घायल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:53 PM (IST)

    फिरोजपुर में मोगा रोड पर एसबीएस स्टेट यूनिवर्सिटी के पास एक कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई है जबकि अमनदीप सिंह और फिलिप्स घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल।

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। शहर के मोगा रोड स्थित एसबीएस स्टेट यूनिवर्सिटी के सामने बुधवार शाम कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।

    घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार अमनदीप सिंह, शमशेर सिंह व फिलिप्स कैंट से मोगा रोड पर एसबीएस यूनिवर्सिटी में जा रहे थे, जब उक्त युवक यूनिवर्सिटी की ओर मुड़े तो मोगा की ओर से आ रही एक कार के साथ इनकी टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दर्दनाक हादसे में शमशेर सिंह निवासी हाकेवाला रामेवाला की मौत हो गई और अमनदीप सिंह निवासी बस्ती झालवाली कुलगढ़ी व फिलिप्स निवासी हाकेवाला रामेवाला गंभीर रूप से घायल हो गए।

    राहगीरों ने तुरंत घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस सड़क हादसे में अमनदीप सिंह के जबड़े पर चोट व टांग में फ्रेक्चर हुआ है, वहीं फिलिप्स के भी गंभीर चोटें लगी हैं। हादसे के बाद थाना कुलगढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।