Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Firozpur Accident: पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा, छात्रों को स्कूल ले जा रही बस नाले में गिरी

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 02:10 PM (IST)

    पंजाब के फिरोजपुर में एक दर्दनाक (Punjab Accident News) हादसा हुआ है यहां एक स्कूल बस नहर में गिर गई। खबर है कि इस हादसे में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं जबकि अन्य छात्र सुरक्षित हैं। घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख व्यक्त किया और राहत कार्यों की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    पंजाब के फिरोजपुर में छात्रों से भरी बस नहर में गिरी (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण, संवाददाता, फिरोजपुर। गांव हस्ती वाला में शनिवार सुबह छात्रों से भरी एक कंडम स्कूल बस अनियंत्रित होकर सेम नाले में जा गिरी। बस में 25 से 30 छात्र सवार थे। शीशे टूटने से कई बच्चे बाहर गिर गए, लेकिन जान बच गई। हादसे में कई बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बस से बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे का मुख्य कारण तो अभी पता नहीं चला है, लेकिन स्कूल बस 21 साल पुरानी थी और उसकी पासिंग भी खत्म हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, गुरु राम दास पब्लिक स्कूल की बस शनिवार सुबह हस्तेवाला के आसपास के गांवों से विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी। जब बस गांव हस्ती वाला के सेमनाले पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सेमनाले की ग्रिल को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी।

    खिड़कियों के शीशे टूट गए

    हादसे में बस का अगला शीशा व कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए। एकाएक नाले में गिरने से बस में सवार बच्चे एक-दूसरे पर जा गिरे तो कुछ बच्चे अगले शीशे के टूटने के चलते बस से उछलकर नाले में भी गिर गए।

    बच्चों का शोर सुनकर वहां एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी। हालांकि ज्यादा गंभीर चोटें नहीं लगी, लेकिन बच्चे बुरी तरह सहमे हुए थे।

    मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि वह पिछले छह माह से उक्त स्कूल बस को बदलने की मांग कर रहे थे, लेकिन स्कूल संचालकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अभिभावकों प्रशासन से इस मामले उचित कार्रवाई की मांग की है।

    बस चालक ने बताया कि बस में कोई तकनीकी दिक्कत आई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सेम नाले में जा गिरी। सही कारणों का तभी पता चलेगा जब बस को सेम नाले से बाहर निकाला जाएगा। स्कूल के प्रिंसिपल खुशवंत सिंह ने कहा कि बस में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी।

    बीते मंगलवार को ही सभी स्कूल वाहनों की जांच करवाई गई थी। किसी वाहन में कोई दिक्कत नहीं थी। सोमवार को उनकी तीन नई बसें आ रही हैं । ऐसे में अब केवल दो दिन के लिए ही बस को गांवों से बच्चों को लाने के लिए भेजा गया था।

    मौके पर पहुंचे सुखदेव सिंह फौजी निवासी गांव लक्खा भेडियां ने बताया कि बस चालक की लापरवाही पहले भी सामने आ चुकी है। उनका पोता इसी स्कूल बस में स्कूल जाता है। छह माह पहले उनका पोता स्कूल बस में सोया हुआ था और चालक बस बंद कर गुरुद्वारा साहिब में जाकर बैठ गया। अगर बच्चे को कुछ देर और नहीं निकाला जाता तो कुछ भी हो सकता था।

    21 वर्ष पुरानी है बस, नहीं है ऑनलाइन रिकॉर्ड

    सेम नाले में गिरी स्कूल बस 21 साल पुरानी है। वर्ष 2004 माडल बस की पासिंग खत्म हो चुकी है। ऑनलाइन कोई रिकार्ड नहीं है। इसे सड़क पर उतारकर स्कूल संचालकों की ओर से बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। बस स्कूल के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसका वहां भी कोई आनलाइन रिकार्ड नहीं है।

    हम तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं: भूपेंद्र सिंह

    एसएसपी फिरोजपुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचने पर अभिभावकों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर हम तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन मामला दर्ज कर रहा है, इस घटना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    आरटीए (रोड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी), ट्रैफिक विंग और डीएसपी सब डिवीजन ने समन्वय करके निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल बसों की जांच की जाए और अगर कोई बस सड़क पर चलने लायक नहीं है तो आरटीए स्कूल से समन्वय करके कार्रवाई करेगा और बस को बंद करवाएगा।