Punjab News: फिरोजपुर में 20 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
फिरोजपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 किलो से अधिक हेरोइन एक ड्रोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर नाकाबंदी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। पंजाब पुलिस की तरफ से सरकार व उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला फिरोजपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो 259 ग्राम हेरोईन, 1 ड्रोन व मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उक्त मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलें दर्ज किए है। इस संबंधी जनकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि थाना सदर फिरोजपुर के एएसआई सुखबीर सिंह को महेश कुमार वर्मा एसी 155 बटालियन बीओपी बैरियर फिरोजपुर ने कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर जानकारी दी।
इस पर पुलिस ने बीएसएफ के साथ नाकाबंदी कर नशा तस्कर परमजीत सिंह पुत्र खंडा सिंह निवासी गट्टी राजोके व अमनदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गट्टी राजोके को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाईकिल, 1 ड्रोन मार्का डीजे मैविक क्लासिक और 4 किलो 484 ग्राम हेरोईन बरामद की।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामलें में थाना सीआए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहित धवन ने मिली सूचना के आधार पर नशा तस्कर सोनू सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव हबीब वाला को नाकाबंदी के दौरान सोकड़ नहर दुलचीके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 किलो 775 ग्राम हेरोईन व बिना नंबरी मोटरसाईकिल बरामद किया है।
एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने उक्त हेरोईन की खेप कहां से मंगवाई और उसे आगे कहां डिलीवर करना था। उन्होंने बताया कि उक्त मामलें में अभी ओर भी अह्म खुलासे होने की संभावना है । फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार नशा तस्करों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।