फिरोजपुर से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत
फिरोजपुर से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे तीन युवकों की बाइक रुड़की में एक पिकअप गाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो युवकों अश्मीत और हर्ष की मौत हो गई जबकि रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक 15 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए निकले थे। यह हादसा झबरेड़ा-मंगलौर रोड पर हुआ जहाँ पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के छावनी क्षेत्र से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे किशोर सहित तीन युवकों की बाइक रूड़की (उत्तराखंड) में पिकअप गाड़ी से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में श्री मुक्तसर साहिब के अस्पताल में उपचाराधीन है।
छावनी में रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि उसका 16 वर्षीय पोता अश्मीत, उनके रिश्तेदारी में 18 वर्षीय हर्ष व उनका 22 वर्षीय दोस्त रोहन बीती 15 जुलाई को बाइक पर सवार होकर कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे।
उन्हें वीरवार सुबह फोन पर सूचना मिली कि युवकों की बाइक का रूड़की के नजदीक एक्सीडेंट हो गया है। जब वे वहां पहुंचे तो पता चला कि झबरेड़ा-मंगलौर रोड पर बुधवार रात हादसा हुआ है, जब वे बाइक पर हरिद्वार की ओर जा रहे थे।
उपचार के दौरान दो की मौत
गुरु गोरखनाथ मंदिर के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए थे। उपचार के दौरान अश्मीत और हर्ष की मौत हो गई। वहीं 22 वर्षीय रोहन को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।