प्रतिबंधित गोलियों, हेरोइन व शराब सहित तीन काबू
थाना लक्खोके बहराम और थाना गुरुहरसहाए की पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों हेरोइन और 20 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): थाना लक्खोके बहराम और थाना गुरुहरसहाए की पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों, हेरोइन और 20 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआइ गुरकंवल कौर ने बताया कि शनिवार को पुलिस पार्टी गांव जताला चौक से चपाती रोड पर पहुंची तो आरोपित भूपिंदर सिंह निवासी करी कलां पुलिस को देख घबरा गया, पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उससे 228 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।
थाना लक्खोके बहराम के एएसआइ गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित हरबंस सिंह निवासी गजनीवाला नाजायज शराब बेचता है, जोकि मोटरसाइकिल पर शराब बेचने के लिए गांव गजनीवाला से गांव मत्तड़ हिठाड को जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपित को मोटरसाइकिल व 20 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया है। श्मशानघाट में हेरोइन बेचने वाला गिरफ्तार
थाना गुरुहरसहाय के एएसआइ गुरचरन सिंह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि आरोपित जतिंदर उर्फ जिन्दी निवासरी बस्ती आवा हेरोइन बेचता है और कब्रिस्तान में बने कमरो में हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने छापामारी कर आरोपित को 13 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। 60 बोतल नाजायज शराब समेत एक काबू
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने 60 बोतल शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है एएसआइ प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी को मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपित सचिन उर्फ गंजा निवासी सोकड़ नहर गोलबाग अवैध शराब बेचता है, जोकि दुलची के रोड नजदीक पालीटेक्निकल कालेज के पास बैठा नाजायज शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापामारी कर आरोपित को 60 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।