Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्यूशन टीचर ने छात्रा की फोटो एडिट कर परिवार को किया ब्लैकमेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 11:08 PM (IST)

    फिरोजपुर कैंट के जय मां नगर में ट्यूशन पढ़ा रही युवती ने पहले मैट्रिक की छात्रा से दोस्ती की फिर वाट्सएप पर फोटो मंगवाई। फोटो मिलने पर उसे एडिट कराया और अश्लील फोटो वापस उसे भेज कर ब्लैकमेल कर पांच हजार रुपए की मांग की। छात्रा ने फोटो डिलीट करने को कहा तो युवती ने पैसे न मिलने की सूरत में फोटो को इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दी। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता के पिता को धमकियां देनी शुरू कर दी। पीड़ित परिवार डेढ़ थाने के चक्कर लगाता रहा जिसके बाद थाना कैंट में युवती सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    ट्यूशन टीचर ने छात्रा की फोटो एडिट कर परिवार को किया ब्लैकमेल

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : फिरोजपुर कैंट के जय मां नगर में ट्यूशन पढ़ा रही युवती ने पहले मैट्रिक की छात्रा से दोस्ती की फिर वाट्सएप पर फोटो मंगवाई। फोटो मिलने पर उसे एडिट कराया और अश्लील फोटो वापस उसे भेज कर ब्लैकमेल कर पांच हजार रुपए की मांग की। छात्रा ने फोटो डिलीट करने को कहा तो युवती ने पैसे न मिलने की सूरत में फोटो को इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दी। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता के पिता को धमकियां देनी शुरू कर दी। पीड़ित परिवार डेढ़ थाने के चक्कर लगाता रहा, जिसके बाद थाना कैंट में युवती सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित युवती प्रिया जय मां नगर में ही ट्यूशन पढ़ाती है और एक इलाके में रहने कारण उसकी दोस्ती पीड़िता के साथ हुई। प्रिया पीड़िता से करीबन सात साल बड़ी है। पीड़िता के मुताबिक आरोपित युवती ने जब उसकी अश्लील फोटो भेजी तो उसने फोटो को डिलीट करने को कहा, जिस पर आरोपिता ने कहा कि अपने भाई से कह कर वो फोटो डिलीट करवा देगी। बाद में उसने कहा कि पांच हजार रुपए देने होंगे वर्ना फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाएगी ।

    पीड़िता के चाचा डिपल ने बताया कि आरोपितों पर कार्रवाई के लिए पिछले डेढ़ महीने से थाने के चक्कर काट रहे थे। डीआइजी हरदयाल मान से मिले तो आरोपितों पर पर्चा दर्ज हुआ लेकिन नाबालिगा के साथ हुए इस अपराध पर मामला दर्ज करते हुए पोस्को एक्ट की धाराएं नहीं लगाई गई। वहीं थाना कैंट के प्रभारी इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने कहा कि आरोपितों के मोबाइल फोन की जांच के बाद पता चलेगा कि फोटो कैसे एडिट हुई। फिलहाल गिरफ्तारी अभी बाकी है। ..दुकानदारी बंद कर शहर छोड़ने की सोच रहे पिता

    जय मां नगर के रहने वाले राजिदर कुमार की बेटी के साथ हुई घटना के बाद मिल रही धमकियों के बाद वह अपनी दुकानदारी बंद कर चुके हैं। मानसिक तनाव के कारण वे फोन पर किसी से बात नहीं करते। उनके फोन से भाई डिपल बात करते हैं। डिपल ने कहा कि भतीजी के साथ हुई साजिश के बाद अब राजिदर फिरोजपुर शहर छोड़ कर कहीं और बसने की योजना बना रहे हैं।

    ..इन पर हुआ इंफ्रामेंशन टेक्नालोजी एक्ट का मामला दर्ज

    फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बनाने वाली युवती प्रिया और उसके भाई जतिन, निशांत, अर्पण, निखिल, विशाल, आकाश पर पर्चा दर्ज किया गया है। पीड़िता के चाचा डिपल ने बताया कि आरोपित निशांत के मामा सुनील से पुलिस ने पूछताछ की है। लेकिन बाद में आरोपित उनको धमकाने लगा।

    ..घटना एक दिसंबर की पुलिस अभी भी नहीं तलाश पाई सुराग

    एक दिसंबर 2020 की घटना के बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास शिकायत लेकर गया। चाचा डिपल के मुताबिक 25 जनवरी 2021 को सीआइए में छह आरोपितों को बुलाया भी गया था। तत्कालीन एसएसपी भूपिदर सिंह के तबादले के साथ ही मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस बीच आरोपिता के सहयोगी उनको फोन पर धमकियां देते रहे और घर के बाहर चक्कर काटते रहे। इस सारे घटनाक्रम में 19 लोग शामिल हैं लेकिन मामला सात लोगों पर दर्ज हुआ है। थाना कैंट के इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने कहा फोटो कैसे एडिट हुई इसका पता आरोपितों के मोबाइल फोन की जांच के बाद लगेगा। आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner