अमृतसर से कटिहार व छपरा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, त्योहार में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने कसी कमर
आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर-कटिहार और अमृतसर-छपरा के बीच आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से 7 नवंबर 2025 तक चलेगी जबकि अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इन ट्रेनों के रूट पर कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव होंगे।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने अमृतसर–कटिहार और अमृतसर–छपरा के बीच आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
अमृतसर–कटिहार आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन (05736/05735) 17 सितंबर से 5 नवंबर 2025 तक हर बुधवार को कटिहार से रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वहीं, अमृतसर से कटिहार के लिए यह ट्रेन 19 सितंबर से 7 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार को दोपहर 1:25 बजे चलेगी। ट्रेन के मुख्य ठहराव पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, निर्मली, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, गोंडा, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, जालंधर सिटी व ब्यास में होगा।
अमृतसर–छपरा आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन (04608/04607) 28 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार को सुबह 9:40 बजे अमृतसर से चलकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से अमृतसर के लिए यह ट्रेन 29 सितंबर से 1 दिसंबर 2025 तक हर सोमवार को दोपहर 12 बजे रवाना होगी।
इन ट्रेनों के मुख्य ठहराव में ब्यास, जालंधर सिटी, गोरखपुर, मुरादाबाद, और बरेली शामिल हैं। इस ट्रेन के मुख्य ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर व सीवान होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।