Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains: त्योहारों में घर जाना होगा आसान, चार अक्टूबर से अमृतसर से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:06 PM (IST)

    फिरोजपुर रेल डिवीजन ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अमृतसर-किशनगंज और अमृतसर-जयनगर के लिए साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अमृतसर-किशनगंज स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से रवाना होगी जबकि किशनगंज से यह 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक वीरवार को खुलेगी। अमृतसर-जयनगर क्लोन स्पेशल को अतिरिक्त छह स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।

    Hero Image
    पंजाब स्पेशल ट्रेन: त्योहारों में घर जाना होगा आसान, चार अक्टूबर से अमृतसर से चलेंगी ट्रेन (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए फिरोजपुर रेल डिवीजन ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगी।

    इनमें रेलवे 05734/05733 अप-डाउन की अमृतसर-किशनगंज-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 05733 अमृतसर से किशनगंज के लिए दिनांक चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को खुलेगी।

    यह स्पेशल रेलगाड़ी 05733 अमृतसर से सुबह 04:25 बजे प्रस्थान करके 37 घंटे के बाद शाम 17:30 बजे किशनगंज पहुंचेगी जबकि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 05734 किशनगंज से अमृतसर के लिए दो अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक वीरवार को खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 12 बजे पहुंचेगी अमृतसर

    यह स्पेशल रेलगाड़ी 05734 किशनगंज से सुबह 09:10 बजे प्रस्थान करके 39 घंटे बाद रात्रि 00:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ब्यास, जलंधर शहर, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर।

    मेरठ सिटी, हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, बारसोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    इसके अलावा अमृतसर और जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04652/04651 त्रि-साप्ताहिक क्लोन स्पेशल को 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक अतिरिक्त छह स्टेशनों पर दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है।

    यह ठहराव जालंधर छावनी, लुधियाना, फेफना, बलिया, सहतवार और बकुल्हा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा। ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर–जयनगर क्लोन स्पेशल का ठहराव 21 सितंबर से और ट्रेन संख्या 04651 जयनगर–अमृतसर क्लोन स्पेशल का ठहराव 23 सितंबर से लागू होगा।