Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कृष्णा मंदिर में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सत्संग कराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 10:32 PM (IST)

    श्री कृष्णा मंदिर गली सचदेवा वाली में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सत्संग हुआ।

    Hero Image
    श्री कृष्णा मंदिर में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सत्संग कराया

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : श्री कृष्णा मंदिर गली सचदेवा वाली में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सत्संग हुआ। इसमें अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने बहुत सुंदर भजन गाए। सावन महीने की तीज को देखते हुए मंदिर में झूले लगाए और सजावट की गई। सत्संग में पंडित रामाकांत शास्त्री जी ने बताया कि हरियाली तीज सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हरियाली तीज का व्रत सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखा जाता है। मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था। इस दिन वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की भी उपासना की जाती है। इस अवसर पर पंडित शामसुंदर, डा. परविदर सिकरी सुनील कालिया, कुलवंतराय सलूजा, अनिल कालिया, अनिल, आनन्द, टिकू आनंद, विशाल सेठी, शिव कुमार, बिट्टूं भाई, रमेश सचदेवा, अमरिदर सिंह कैथ, प्रीति कैथ, प्रदीप चाणना, नारायण दास पाली, आशा गुप्ता व सुदेश दीदी आदि उपस्थिति थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें