Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Rain Fury: तीन दिन से कालूवाला में नहीं है बिजली, पानी में डूबा है पूरा गांव; लोगों ने शुरू किया पलायन

    फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती गांव कालूवाला में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। ये गांव पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। गांव में बीते तीन दिनों से बिजली भी नहीं है। कालूवाला के निवासियों ने अब पलायन शुरू कर दिया है। लोगों ने बताया कि उन्हें अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 11 Jul 2023 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    तीन दिन से कालूवाला में नहीं है बिजली, पानी में डूबा है पूरा गांव; लोगों ने शुरू किया पलायन

    फिरोजपुर, तरूण जैन। सतलुज का उफान तेज होने के बाद देश का अंतिम गांव कालूवाला पूरी तरह से जलमग्न हो गया है और वहां के लोगो ने अपना सामान उठाकर सरकारी स्कूल में पलायन शुरू कर दिया है। गांव में 3 दिन से बिजली न होने तथा मेडिकल सुविधा न पहुंचने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में पूजा नामक एक गर्भवती महिला है, जिसे अभी तक कोई भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली है। गांव के कुछ घरों में चार फीट तक पानी है और लोगों ने सरकारी प्राइमरी स्कूल में शरण ली है, ताकि उनका नुकसान होने से बच सके। पलायन करने वालो में जीवन सिंह, चिमन सिंह, रतन सिंह और जंजीर सिंह का परिवार शामिल है, जिन्होंने अपने घर का सारा सामान स्कूल में रख लिया है।

    लोगों तक नहीं पहुंच रही प्रशासनिक सेवा

    गांव में आने-जाने का कोई रास्ता न होने तथा सतलुज में बहाव तेज होने के कारण यहां का सरकारी स्कूल में भी चार दिन से बंद है और कोई भी प्रशासनिक सेवा इस गांव में नहीं पहुंच रही है। लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। टेंडीवाला में सतलुज के साथ मिट्टी के बैग की नोच पर पानी आने के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है।

    खेतों में बैग लगाने की मांग

    ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी की टक्कर इन बैग को तेज बहाव में लगती है तो उनके खेत पानी से भर जाएंगे और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर तुरंत बैग लगवाए जाएं, ताकि तेज बहाव को गांव में आने से रोका जा सके।

    उधर, डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने कहा कि कहा कि प्रशासन द्वारा बचाव हेतू अनेकों प्रबंध किए जा रहे हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि वह सतलुज क्रॉस करने की बजाय सुरक्षित स्थानो पर रहें।