Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के बाहर गंदे पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान : विधायक दहिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 10:20 PM (IST)

    गांव कालू अराई हिठाड में सरकारी मिडिल स्कूल के सामने बारिश और तालाब के गंदे पानी की समस्या का जल्द निवारण होगा।

    Hero Image
    स्कूल के बाहर गंदे पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान : विधायक दहिया

    संवाद सूत्र ममदोट (फिरोजपुर) : गांव कालू अराई हिठाड में सरकारी मिडिल स्कूल के सामने बारिश और तालाब के गंदे पानी की समस्या का जल्द निवारण होगा। स्कूल के छात्रों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने गंदे पाने के छप्पड़ से परेशानी का मुद्दा उठाया तो विधायक ने गांव पहुंचकर सार ली। दैनिक जागरण ने इस समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा के पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों ने विधायक रजनीश दहिया से संपर्क किया, जिस पर उन्होंने गांव में आकर मौका देखने का आश्वासन दिया। देर सायं विधायक रजनीश दहिया गांव कालू अराई हिठाड पहुंचे। गांव वासियों ने विधायक को बताया कि गांव के कुछ लोगों ने छप्पड़ पर अवैध कब्जा किया है। छप्पड़ के पानी की निकासी करने के लिए सीवरेज की पाइप नहीं डालने दे रहे। इस कारण स्कूल के सामने और सड़क पर छप्पड़ और वर्षा का पानी जमा होने से स्कूली छात्रों, शिक्षकों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक रजनीश दहिया ने पैदल जाकर छप्पड़ और स्कूल को देख और जायजा लिया। विधायक ने गांव के पंचायत घर में गांव वासियों को स्कूल अपग्रेड करने और सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच यूनियन के अध्यक्ष कामरेड हंसा सिंह, सरपंच मेहर सिंह, बागीचा सिंह कालू अराई हिठाड, आप नेता कृष्ण सिंह, रूबि संधू पीए, पंच जीत सिंह, पंच बलकार सिंह, पंच ठाकुर सिंह, युवा अध्यक्ष सरवन सिंह, आप के ब्लाक अध्यक्ष बलवीर सिंह फंसे वाला हिठाड, पंच गुरमीत सिंह बिल्ला, पंच महिद्र सिंह, पूर्व सरपंच चिमन सिंह, महल सिंह, पूर्व सरपंच सरपंच महिद्र सिंह आदि उपस्थित थे।