Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरकाम कर्मी 23 को करेंगे चेतना रैली

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 10:11 PM (IST)

    पावरकाम मैनेजमेंट की ओर से लंबित मांगों को पूरा ना करने के विरोध में पावरकाम जेई कौंसिल ने धरने व रोष रैलियों का ऐलान किया गया है।

    Hero Image
    पावरकाम कर्मी 23 को करेंगे चेतना रैली

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पावरकाम मैनेजमेंट की ओर से लंबित मांगों को पूरा ना करने के विरोध में पावरकाम जेई कौंसिल ने धरने व रोष रैलियों का ऐलान किया गया है। कौंसिल के सर्कल प्रधान इंजीनियर तरलोचन चोपड़ा ने बताया कि 23 मार्च को निगरान इंजीनियर हलका फिरोजपुर के कार्यालय के समक्ष चेतना रैली का 12.30 से 2.30 बजे तक आयोजित की जाऐगी। 23 से 31 मार्च तक डिफाल्डिग की उग्राही में नहीं जाएंगे और प्रति कनेक्शन की चेकिग का भी बायकाट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोपड़ा ने बताया कि मैनेजमेंट को जगाने का यह तो आंशिक रोष है। इसके बाद संघर्ष तेज कर दिया जाएगा। इसी को लेकर वीरवार को कौंसिल की बैठक ऊर्जा भवन में रखी गई है, जिसमें आगामी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी। इंजीनियर चोपड़ा ने कौंसिल के सभी सदस्यों को बैठक में बढ-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

    मिनिस्टीरियल स्टाफ की हड़ताल चौथे दिन में प्रवेश

    संवाद सूत्र, फाजिल्का : सेहत विभाग के मेडिकल शिक्षा व खोज विभाग के कामन काडर को दो हिस्सों में बांटने के खिलाफ सेहत विभाग के मिनिस्टीरियल स्टाफ की ओर से 12 मार्च से की जा रही कलमछोड़ हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। इस दौरान कर्मचारियों ने कार्य ठप रखते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया।

    इस मौके निशांत बजाज, ईश्र सिंह, रजिद्र कुमार, राजपाल, पूजा, गीता, नीरू, प्रियंका, सतीश कुमार, कर्ण कुमार, विश्वदीप के अलावा समर्थन देने के लिए जिला प्रधान पैरा मेडिकल हरीश सचदेवा, जिला प्रधान मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर यूनियन सुखजिद्र सिंह व डीएमसी के जिला प्रधान संजीव ग्रोवर भी उपस्थित हुए।

    1250 पोस्टें की जा रही खत्म यूनियन नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मेडिकल शिक्षा व खोज विभाग के कामन काडर को अलग-अलग कर पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के क्लेरिकल कैडर की प्रमोशनें खत्म करने की योजना के चलते कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। सरकार ने पत्र जारी करके डीआरएमई और डीएचएस पंजाब के कामन काडर को अलग-अलग करने से क्लेरिकल कर्मचारियों की 250 पोस्टें और पैरा मेडिकल की लगभग 1000 पोस्टें खत्म करने से स्वास्थ्य विभाग के क्लेरिकल कैडर और पैरा मेडिकल स्टाफ की प्रमोशनें खत्म कर दीं हैं।