फिरोजपुर: आलमारी से गिरी पिस्तौल, 12 वर्षीय बच्चे के सिर में लगी गोली; हालत गंभीर
फिरोजपुर में एक 12 वर्षीय किशोर अपने घर में अलमारी से गिरी पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लुधियाना रेफर किया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच में जुट गई है। किशोर स्कूल से लौटने के बाद कपड़े बदलने गया था तभी यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। सोमवार की बाद दोपहर को एक 12 वर्षीय किशोर के अपने घर में ही अलमारी से गिरी पिस्तौल से गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया। किशोर को निजी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद लुधियाना के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। किशोर के गोली लगने की घटना के बाद कालोनी में हड़कंप मच गया । वहीं इस घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय करिवम मल्होत्रा पुत्र एडवोकेट सुनील मल्होत्रा स्कूल से पढ़ाई कर अपने घर लौटा था। जब वह कपड़े बदलने के लिए अलमारी से कपड़े निकालने गया तो वहां रखी पिस्तौल नीचे गिर गई और अचानक गोली चल गई व गोली सीधे बच्चे के सिर में जा लगी। गोली लगते ही बच्चा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिवार ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहां हालत ज्यादा नाज़ुक होने के चलते डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजनों ने बताया कि बच्चा स्कूल से लौटकर ड्रेस बदलने गया था और अलमारी में रखी पिस्तौल गिरने से यह हादसा हो गया । वहीं निजी अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि गोली बच्चे के ब्रेन में लगी है और उसकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है जिसके चलते बच्चे को लुधियाना रेफर किया गया है ।
वहीं थाना सिटी फिरोजपुर के एसएचओ जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से गौर किया जा रहा है व उसके बाद अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।