Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में गारमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया 34 लाख का चूना

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:28 PM (IST)

    फिरोजपुर साइबर क्राइम पुलिस ने गारमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर एक व्यक्ति से 34 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता राज कुमार ने पुलिस को बताया कि सौरभ कुमार और सुलतान अली ने उससे ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    निजी गारमैंट कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर 34 लाख ठगी

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना साइबर क्राइम फिरोजपुर पुलिस ने एक गारमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर विकास विहार फिरोजपुर निवासी व्यक्ति से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना साइबर क्राइम फिरोजुपर की इंस्पैक्टर नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता राज कुमार पुत्र चमन लाल निवासी 90 विकास विहार फेस 1 सिटी फिरोजपुर ने बताया कि सौरव कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी बुध नगर 2 मंदिर पोस्टल परबुध नगर पटना बिहार, सुलतानअली पुत्र ईजलार अली निवासी मस्जिद मोहल्ला दुर्गापुर 13, बुरदवन, वैस्ट बंगाल ने निजी गारमैंट कंपनी की फ्रेंचाइजी के संबंध में उसके साथ 34 लाख 51 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।

    मामलें की जांच कर रही नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।