फिरोजपुर में गारमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया 34 लाख का चूना
फिरोजपुर साइबर क्राइम पुलिस ने गारमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर एक व्यक्ति से 34 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता राज कुमार ने पुलिस को बताया कि सौरभ कुमार और सुलतान अली ने उससे ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना साइबर क्राइम फिरोजपुर पुलिस ने एक गारमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर विकास विहार फिरोजपुर निवासी व्यक्ति से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।
थाना साइबर क्राइम फिरोजुपर की इंस्पैक्टर नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता राज कुमार पुत्र चमन लाल निवासी 90 विकास विहार फेस 1 सिटी फिरोजपुर ने बताया कि सौरव कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी बुध नगर 2 मंदिर पोस्टल परबुध नगर पटना बिहार, सुलतानअली पुत्र ईजलार अली निवासी मस्जिद मोहल्ला दुर्गापुर 13, बुरदवन, वैस्ट बंगाल ने निजी गारमैंट कंपनी की फ्रेंचाइजी के संबंध में उसके साथ 34 लाख 51 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।
मामलें की जांच कर रही नवनीत कौर ने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।