कोबरा तार की चपेट में आने से नीलगाय घायल
किसानों की ओर से फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई कोबरा तारें वन्य जीवों के लिए लगातार जानलेवा साबित हो रही हैं।

संस, अबोहर : किसानों की ओर से फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई कोबरा तारें वन्य जीवों के लिए लगातार जानलेवा साबित हो रही हैं। सोमवार रात गांव ताजा पट्टी में एक नीलगाय का बच्चा कोबरा तारों की चपेट में आने से घायल हो गया और खुंखार कुत्तों ने घायल नीलगाय बच्चे को नोंचने का प्रयास जिसे लोगों ने मशक्कत से बचाया और वन विभाग कर्मियों को बुलाकर नीलगाय के बच्चे को इलाज के लिए सौंपा गया है।
सोमवार की रात करीब 11 बजे नीलगाय का एक बच्चा किसानों की ओर से खेतों में फसलों की सुरक्षा के लिए लगाई गई कोबरा तारों की चपेट में आने घायल हो गया, जिसे आवारा कुत्तों ने नोचने की कोशिश की और कुत्तों से बचते हुए गांव में रूपाराम के घर में घुस गया, जिसके बाद रूपाराम के परिवार वालों ने नीलगाय के बच्चे को किसी प्रकार से काबू कर रस्सी से बांधा, जब वह तथा गांव के ही जीतराम, संदीप, लक्खा, सुमित गोलू, सोनू व हरीराम उसे धर्मशाला लेकर जा रहे थे तो रास्ते में कुत्तों के पीछे पड़ने पर वह रस्सी छुडाकर गांव के छप्पड़ में जा घुसा, जिसे गांववालों ने बड़ी मुश्किल से छप्पड़ से निकाला और धर्मशाला पहुंचा सूचना अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्रोई सभा के पदाधिकारी आरडी बिश्रोई को दी। इसके बाद आरडी बिश्रोई ने अपने अन्य सहयोगियों व जीव रक्षा विभाग के सदस्यों को बुलाया, जिस पर मंगलवार को कर्मचारी कारज सिंह, सहीराम, महल सिंह, उसे इलाज के लिए अबोहर के रेस्कयू सेंटर में लाए और उसका इलाज शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।